सार

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई 7 दिन से पूछताछ कर रही है। इस दौरान अचानक मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने आज तक टीवी चैनल को इंटरव्यू देकर सनसनी फैला दी है। उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह को फ्लाइट में बैठने से डर लगता था, जिसके लिए वे मोडाफिनिल नाम की दवा लेते थे।  

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई 7 दिन से पूछताछ कर रही है। इस दौरान अचानक मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने आज तक टीवी चैनल को इंटरव्यू देकर सनसनी फैला दी है। उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह को फ्लाइट में बैठने से डर लगता था, जिसके लिए वे मोडाफिनिल नाम की दवा लेते थे। रिया को तो पता भी नहीं था कि वह फ्लाइट से डरते हैं। मोडाफिनिल आमतौर पर ज्यादा नींद आने की बीमारी के लिए दी जाती है। 

- रिया ने बताया, जब हम यूरोप ट्रिप के लिए उड़ान भरने वाले थे, तब सुशांत ने उनसे कहा कि फ्लाइट में डर लगता है। रिया ने बताया कि सुशांत ने डॉक्टर की सलाह के बगैर ही मोडाफिनिल नाम की दवा ली। हम पेरिस पहुंचे तो वह तीन दिन तक कमरे से बाहर नहीं निकला। जबकि ट्रिप शुरू होने से पहले वह बहुत खुश था।

सुशांत की मौत के वक्त रिया कहां थीं?
रिया ने बताया, 14 फरवरी को करीब दो बजे मैं अपने भाई के साथ घर पर थी। मेरी एक फ्रेंड है। उनका फोन आया कि ऐसी अफवाह है। इसे रोको। सुशांत को बोलो कि बयान दे। तब मुझे लगा कि ये कैसे हो सकता है। 15 मिनट के अंदर ही सच सामने आ गया था।

मौत की खबर सुनने के बाद रिया ने क्या किया?
मौत की खबर सुनने के बाद क्या रिया सुशांत के घर गईं? इस सवाल पर उन्होंने कहा, मैं उनके घर नहीं गई। मुझे बताया गया कि उनके अंतिम संस्कार के वक्त मेरा नाम नहीं था। क्योंकि उनका परिवार नहीं चाहता था कि मैं वहां पर जाऊं।

'कुछ लोगों ने कहा, अंतिम संस्कार में मत जाओ'
कुछ लोगों ने मुझे घर आकर समझाया कि तुम वहां नहीं जा सकती हो। अगर तुम गई तो निकाल दिया जाएगा। मेरे दोस्तों ने कहा कि आप एक बार बॉडी जरूर देख लें।

'आखिरी बार सुशांत को देखने मॉर्चुरी में गई, वहां सॉरी बोला'
इसके बाद मैं कूपर हॉस्पिटल में मॉर्चुरी में गई। सॉरी की बात पर उन्होंने कहा, हां मैंने कहा था। किसी की जान चली गई थी। आई एम सॉरी की आपने अपनी जान गंवा दी। आज भी मैं सॉरी हूं। क्योंकि इस तरह की बातें हो रही हैं। मौत का मजाक बना दिया गया है।