सार

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा रिपब्लिक डे पर उग्र और हिंसक हुए किसान आंदोलन मामले पर बोले। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर इस घटना में उचित कार्रवाई की मांग की है। 

नेशनल डेस्क. दिल्ली में रिपब्लिक डे पर उग्र और हिंसक हुए किसान आंदोलन मामले पर अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा भी बोल उठे हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा कर इस घटना में उचित कार्रवाई की मांग की है। 

अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर वाड्रा ने लिखा-  किसान आंदोलन गणतंत्र दिवस के मौक पर हिसंक हुआ, पुलिसकर्मियों को पीटा गया, मेरा आग्रह है कि इस घटना की तह तक पहुंचा जाए।  

27 जनवरी को देर शाम ट्वीट करने के बाद वाड्रा 20 मिनट भी अपने बयान पर कायम नहीं रह सके और थोड़ी देर बाद ही ट्वीट डीलिट कर दिया।  

दूसरी ओर प्रियंका गांधी ने बुधवार को अमेठी के ज़ामों ब्लॉक की न्याय पंचायत दखिन वारा में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेठी से राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक रिश्ता है और परिवार के ये रिश्ते कभी कमजोर नहीं हो सकते।