दिल्ली में कोरोना ने हाहाकार मचाया है। सरकार संसाधन का रोना रो रही है। लेकिन असलियत यह है कि एक साल तक दिल्ली सरकार ने स्थितियों से निपटने के लिए एक भी वेंटीलेटर खरीदने या उसका आर्डर देने की जहमत नहीं उठाई। आरटीआई में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना ने हाहाकार मचाया है। सरकार संसाधन का रोना रो रही है। लेकिन असलियत यह है कि एक साल तक दिल्ली सरकार ने स्थितियों से निपटने के लिए एक भी वेंटीलेटर खरीदने या उसका आर्डर देने की जहमत नहीं उठाई। आरटीआई में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
आरटीआई में हुआ खुलासा
दरअसल, दिल्ली में कोविड से मचे हाहाकार के बीच बीते दिनों दिल्ली सरकार से महामारी को देखते हुए वेंटीलेटर खरीदे जाने संबंधित डिटेल मांगी थी। विवेक पांडेय नामक आरटीआई कार्यकर्ता ने पूछा कि दिल्ली सरकार ने जुलाई 2020 से अप्रैल 2021 तक कितने वेंटीलेटर खरीदे या आर्डर दिए हैं। इस पर दिल्ली नेशनल टेरीटेरी के हेल्थ डायरेक्ट्रेट ने जवाब दिया है कि दिल्ली सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी ने एक भी आर्डर न तो वेंटीलेटर खरीद के दिए हैं न ही एक भी खरीदी इन तिथियों में की है।
पिछले साल जुलाई में खरीदे थे 4500 ऑक्सीजन सिलेंडर/टैंक
आरटीआई में यह पूछा गया कि दिल्ली सरकार ने कितने ऑक्सीजन सिलेंडर व टैंक पिछले एक साल में खरीदे हैं। इस पर जवाब दिया गया है कि दिल्ली सरकार की केंद्रीय खरीद एजेंसी ने 4,15,79,908 रुपये खर्च किए हैं। इन रुपयों से 4500 ऑक्सीजन सिलेंडर/टैंक जुलाई 2020 में खरीदे गए हैं।
Asianet News काविनम्रअनुरोधःआईएसाथमिलकरकोरोनाकोहराएं, जिंदगीकोजिताएं...।जबभीघरसेबाहरनिकलेंमाॅस्कजरूरपहनें, हाथोंकोसैनिटाइजकरतेरहें, सोशलडिस्टेंसिंगकापालनकरें।वैक्सीनलगवाएं।हमसबमिलकरकोरोनाकेखिलाफजंगजीतेंगेऔरकोविडचेनकोतोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
