सार

सद्गुरू अकादमी के ईशा योग केंद्र द्वारा आयोजित INSIGHT:'DNA Of Success' के 12वें एडिशन में कई विशेषज्ञों ने अपने विचार सामने रखे। एक्सपर्ट्स ने अपनी सफलता का राज भी खोला।

 

INSIGHT: 'DNA Of Success'. सद्गुरू अकादमी द्वारा ईशा योग केंद्र कोयंबटूर में आयोजित INSIGHT:'DNA Of Success' के 12वें संस्करण में 240 से ज्यादा इंटरप्रेन्योर और बिजनेस एक्सपर्ट्स ने अपने विचार सामने रखे हैं। इस दौरान सद्गुरू के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर, अभिषेक गांगुली और भारत बायोटेक के डॉ. कृष्णा एला ने विशेष तौर से अपने विचार सामने रखे हैं। मुख्य वक्ताओं ने राइजिंग भारत के अवसरों के बारे में तो बताया ही, साथ ही अवसरों की पहचान करने और आगे बढ़ने के तरीकों की भी जानकारी दी।

INSIGHT:'DNA Of Success': सद्गुरू ने क्या कहा

सद्गुरु ने भारत की उद्यमशीलता कल्चर की सुरक्षित बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। सद्गुरू ने कहा कि इंटरप्रेन्योरशिप के लिए साहस की जरूरत होती है और ऐसे साहस को बढ़ावा देने के लिए हमें पॉजिटीव एंन्वायरमेंट की जरूरत है। ऐसा होने के बाद ही लोग रिस्क लेने के लिए तैयार होंगे और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे।

सद्गुरू और राजीव चंद्रशेखर के बीच सार्थक चर्चा

कार्यक्रम के दौरान मुख्य आकर्षण सद्गुरु और केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर के बीच हुई सार्थक बातचीत रही। राजीव चंद्रशेखर ने बिजनेस में टेक्नोलॉजी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। केंद्रीय राज्यमंत्री ने एआई टेक्निक से होने वाले नुकसान पर भी ध्यान केंद्रित किया, साथ ही डिजिटल इंडिया एक्ट की जानकारी तो इस तरह के नुकसान को रोकने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि हम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और डिजिटल टेक्नीक इसी पर आधारित है।

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एआई, इंटरनेट उपयोग और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की भूमिका से उत्पन्न अवसरों और चुनौतियों की जानकारी दी। उन्होंने अनुमान लगाया कि 2026 तक भारत इंटरनेट का उपयोग करने वाला सबसे बड़ा देश होगा। कहा कि तब तक करीब 1.2 अरब लोग इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएंगे।

डॉ. कृष्णा एला ने कोविड वैक्सीन के बारे में दी जानकारी

कोरोना की पहले स्वदेशी वैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कृष्णा एला ने कहा कि तमाम बाधाओं के बावजूद भारत की कोविड-19 वैक्सीन तैयार की। उन्होंने को-वैक्सिन विकसित करने की अपनी प्रेरक जर्नी भी शेयर की। उन्होंने उद्यमिता में स्किल के महत्व पर भी प्रकाश डाला और कहा कि नवाचार डिग्री की तुलना में कौशल से अधिक प्रेरित होता है।

बिजनेस के लिए पॉजिटीव कल्चर जरूरी

एजिलिटास स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गांगुली ने कहा कि बिजनेस के लिए हमें पॉजिटीव कल्चर को बढ़ावा देने की जरूरत है। गांगुली ने अपने प्रोफेशनल करियर के बारे में बताया। साथ ही कोविड महामारी के दौरान कैसे चैलेंजेस को पार किया गया, इसकी भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल जैसे वक्ताओं के भी सेशंस हैं।

यह भी पढ़ें

राजीव चंद्रशेखर का दावा- AI के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए डिजिटल इंडिया एक्ट सक्षम होगा