सार
बजट सत्र के दूसरे चरण में दिल्ली हिंसा को लेकर जारी विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस के 7 सांसदों पर कार्रवाई की है। उन्होंने महिला सांसद से धक्का मुक्की करने वाले कांग्रेस के 7 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।
नई दिल्ली. बजट सत्र के दूसरे चरण में दिल्ली हिंसा को लेकर विपक्ष चर्चा की मांग को लेकर अड़ा हुआ है। जिसको लेकर संसद की कार्यवाही के चौथे दिन भी विपक्ष के हंगामे के कारण सदन नहीं चल सका। वहीं, मंगलवार को कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच धक्का- मुक्की हुई थी। जिसके बाद से लोकसभा स्पीकर नाराज चल रहे थे। इस पूरे घटनाक्रम के बाद स्पीकर ने आज गुरुवार को कांग्रेस के 7 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है।
इन सांसदों पर हुई कार्यवाई
लोकसभा स्पीकर ने कार्यवाई करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई, टी.एन. प्रथापन, डीन कुरीकोस, आर. उन्नीथन, मणिकम टैगोर, बेनी बेहान और गुरजीत सिंह औजला पर निलंबन की कार्रवाई की है।
दो दिन से कार्यवाही में नहीं हो रहे थे शामिल
हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही भी नहीं चल पा रही है। स्पीकर ओम बिड़ला सदन में विपक्ष के व्यवहार से दुखी हैं। वे आज दूसरे दिन भी लोकसभा नहीं आए। विपक्ष के शोर-शराबे से बुधवार को भी संसद में कोई कामकाज नहीं हुआ।
बिड़ला महिला सांसद के साथ हुई धक्का-मुक्की से नाराज
विपक्ष के शर्मनाक रवैये के कारण लोकसभा अध्यक्ष पिछले दो दिनों से संसद की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे थे। इससे पहले बुधवार को भी ओम बिड़ला लोकसभा में नहीं गए। वे पूरे दिन अपने चैंबर में ही बैठे रहे। उनकी जगह पीठासीन सभापति किरीट सोलंकी ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया। बिड़ला मंगलवार शाम सदन में महिला सांसद के साथ हुई धक्का-मुक्की की घटना से खफा हैं।
पहले ही दी थी चेतावनी
दिल्ली हिंसा पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर स्पीकर ओम बिडला ने कहा कि सरकार होली बाद चर्चा के लिए तैयार है। लेकिन विपक्ष ने तत्काल चर्चा कराए जाने की मांग को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इस दौरान विपक्षी दल के कई सांसद सत्ता पक्ष के सांसदों की ओर जाने की कोशिश की तो स्पीकर बिड़ला भड़क गए। जिसके बाद उन्होंने कहा कि आसन से व्यवस्था दी जा चुकी है यदि कोई भी सदस्य सीमा रेखा पार किया तो उसे तत्काल पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दूंगा।
मंगलवार को हुई थी धक्का-मुक्की
लोकसभा की कार्यवाही के दौरान मंगलवार को बीजेपी के एक सांसद प्रश्नकाल के दौरान कुछ बोल रहे थे। इसी दौरान विपक्षी सांसद प्लेकार्ड और पोस्टर लेकर वेल में आ गए। जिसके बाद विपक्षी सांसद सत्ता पक्ष की ओर पहुंच गए और धक्का मुक्की शुरू कर दी। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने ओम बिड़ला की तरफ कागज भी फेंके थे। जिसके बाद से स्पीकर काफी नाराज थे।