सार
आंध्र प्रदेश में मां-बेटी पर ट्रैक्टर से मिट्टी उड़ेलकर उन्हें जिंदा दफन करने का दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि महिला और उसकी बेटी को वहां मौजूद लोगों ने मिट्टी से बाहर निकाल लिया, जिससे वे बाल-बाल बच गईं।
विशाखापट्टनम(VISHAKHAPATNAM). आंध्र प्रदेश में मां-बेटी पर ट्रैक्टर से मिट्टी उड़ेलकर उन्हें जिंदा दफन करने का दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि महिला और उसकी बेटी को वहां मौजूद लोगों ने मिट्टी से बाहर निकाल लिया, जिससे वे बाल-बाल बच गईं। आरोप है कि उनके तीन रिश्तेदारों द्वारा कथित तौर पर उन्हें मारने के लिए ट्रैक्टर-लोड मिट्टी उन पर उड़ेल दी। हालांकि पुलिस का तर्क है कि यह जानबूझकर की गई हरकत नहीं हो सकती है। यानी अनजाने में ऐसा हुआ होगा। पढ़िए पूरी डिटेल्स...
जमीन को लेकर चला आ रहा है विवाद
जानकारी के अनुसार, श्रीकाकुलम जिले के मंदसा मंडल के अंतर्गत आने वाले हरिपुरम गांव में सोमवार(7 नवंबर) को यह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिन महिलाओं पर मिट्टी डाली गई, उनमें 60 वर्षीय कोटरा दलम्मा और उनकी 40 वर्षीय बेटी मज्जी सावित्री है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कि दलम्मा की बहन कोटरा रामा राव के बेटे के साथ इनका जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। यह मामला पिछले सात साल से कोर्ट में चल रहा है। हाल ही में दलम्मा और उनकी बेटी रामा राव के उनकी जमीन हड़पने के प्रयासों का विरोध करते हुए ग्राम पंचायत सत्र के दौरान धरने पर बैठ गई थीं।
सोमवार की सुबह दलम्मा को पता चला कि रामा राव ट्रैक्टर का उपयोग करके मिट्टी और मलबा डंप करके अपने घर के बगल की जमीन को समतल करने की कोशिश कर रहा है। यह जानकारी लगते ही दलम्मा अपनी बेटी के साथ मौके पर पहुंची और रामा राव से बहस करने लगी। उसी समय ट्रैक्टर के ड्राइवर ने लीवर को छोड़ दिया और महिलाओं पर पूरी मिट्टी गिर गई, जिससे वे लगभग जिंदा दब गईं। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को मिट़्टी के ढेर से बाहर निकाला।
मामले की जांच के आदेश
महिलाओं पर मिट्टी डालने का एक वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दिए। दलम्मा ने मीडिया से कहा-“हमें जमीन का यह हिस्सा विरासत में मिला है। लेकिन, कोटरा रामा राव और उनके भाई कोटरा आनंद राव व कोटरा प्रकाश राव हमें पारिवारिक संपत्ति में अपना हिस्सा देने से इनकार कर रहे हैं। उन्होंने हमें पकड़ लिया और मारने की कोशिश की। उन्होंने मेरे पति को जान से मारने की धमकी भी दी। वह चाहते हैं कि हम गांव छोड़ दें।'
मंदसा के एसआई रवि कुमार ने कहा-“पीड़ित और आरोपी रामा राव दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। जमीन का विवाद कोर्ट में है। आशंका है कि ट्रैक्टर के पीछे खड़ी महिलाओं पर गलती से लीवर छोड़ने से मिट्टी गिर गई। मामला दर्ज कर लिया गया है।"
यह भी पढ़ें
17 साल के लड़के ने 4 लोगों का किया मर्डर, क्राइम पेट्रोल से लिया आइडिया और तेज म्यूजिक बजाकर सबको काट डाला
ऑनर किलिंग: पिता ने सेल्फी वीडियो में कबूला अपनी बेटी के साथ किया गुनाह, भाइयों को कबूल नहीं हुआ बहन का इश्क