सार
गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में मारा गया। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, विकास एसटीएफ की जिस कार में सवार था, उसका एक्सीडेंट हो गया, इसके बाद उसने एसटीएफ जवान की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की।
लखनऊ. गैंगस्टर विकास दुबे शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में मारा गया। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, विकास एसटीएफ की जिस कार में सवार था, उसका एक्सीडेंट हो गया, इसके बाद उसने एसटीएफ जवान की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की। इतना ही नहीं उसने एसटीएफ जवानों पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में वह ढेर हो गया।
इस मुठभेड़ के बाद सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। लोग इस एनकाउंटर को लेकर सीएम योगी की तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं।
मिला शहीद पुलिस जवानों को न्याय
नरेंद्र मोदी फैन नाम के पेज ने लिखा, जब से योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं, तब से उत्तर प्रदेश में 117 एनकाउंटर हुए हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गैंगस्टर युग का अंत।
'मैं योगी आदित्यनाथ गोरखपुर वाला हूं'
ये है पूरा न्याय
साधना सिंह ने लिखा, योगी जी ये पूरा न्याय है।
बाबा जोधपुरी नाम के अकाउंट ने मीम्स शेयर किया।
दीपांशु अग्रवाल ने लिखा, योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे अयोग्य, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ मुख्यमंत्री है। धर्म, जाति, राजनीतिक संबद्धता, कुछ भी उन्हें उनके काम से भटका नहीं सकते। बस ऐसे ही सीएम की राज्य को जरूरत थी!
'एक नाम याद रखना...योगी आदित्यनाथ, कोई भी अपराधी उत्तर प्रदेश में बख्शा नहीं जाएगा।'
उत्कर्ष सिंह ने लिखा- यही पूरा न्याय है।
एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- योगी आदित्यानाथ का ऐसा होगा रिएक्शन
एक अन्य यूजर ने मीम्स शेयर किया