सार
दिल्ली के जेएनयू में हुए छात्रों पर हमले का हर कोई विरोध कर रहा है। इस हिंसा पर नेताओं से लेकर बॉलीवुड सितारे तक अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस घटना पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी अपनी राय रखी थी।
मुंबई. दिल्ली के जेएनयू में हुए छात्रों पर हमले का हर कोई विरोध कर रहा है। इस हिंसा पर नेताओं से लेकर बॉलीवुड सितारे तक अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस घटना पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी अपनी राय रखी थी। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को यह बात काफी पसंद आई। उन्होंने आदित्य की तारीफ की है।
दरअसल, रविवार को जेएनयू में नकाबपोशों ने छात्रों पर लाठी डंडों से हमला किया था। इस हमले में करीब 30 छात्र जख्मी हुए हैं। एबीवीपी और लेफ्ट संगठन एक दूसरे पर हमले का आरोप लगा रहे हैं। छात्रों पर हमले का देशभर में विरोध हो रहा है। कई हस्तियों ने इस पर अपनी राय रखी।
छात्रों पर हिंसा चिंताजनक- उद्धव ठाकरे
जेएनयू हिंसा पर आदित्य ठाकरे ने ट्वीट किया था, विरोध करते वक्त छात्रों पर होने वाली हिंसा और क्रूरता चिंताजनक है। फिर चाहें वह जामिया हो या जेएनयू, उनपर कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। गुंडों पर कार्रवाई होनी चाहिए और जल्द से जल्द छात्रों को न्याय मिलना चाहिए।
सोनम कपूर ने दिया जवाब
सोनम कपूर को आदित्य ठाकरे की बात पसंद आई। उन्होंने ट्वीट का जवाब भी दिया। उन्होंने लिखा, हमें ऐसे ही नेता चाहिए, उम्मीद मौजूद है।