सार

राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार की तरफ से जवाब दिया गया कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के वक्त करीब एक करोड़ लोग घर पहुंचे थे। सपा नेता रामगोपाल यादव ने सवाल पूछा था कि कोरोना के वक्त असंगठित क्षेत्र में कितने मजदूर बेरोजगार हुए। सरकार के पास इसका आधिकारिक आंकड़ा है या नहीं।

नई दिल्ली. राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार की तरफ से जवाब दिया गया कि कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के वक्त करीब एक करोड़ लोग घर पहुंचे थे। सपा नेता रामगोपाल यादव ने सवाल पूछा था कि कोरोना के वक्त असंगठित क्षेत्र में कितने मजदूर बेरोजगार हुए। सरकार के पास इसका आधिकारिक आंकड़ा है या नहीं।

भारत-बांग्लादेश सीमा घुसपैठ पर सरकार ने क्या कहा?
भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ को लेकर सरकार ने बताया कि 2020 में 2016 के मुकाबले घुसपैठ में कमी आई है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि 2020 में 489 मामले सामने आए, जिसमें 955 लोगों की गिरफ्तारी हुई। 2016 में इनकी संख्या 654 थी और 1601 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।    

राज्यसभा में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, सरकार बजट में वोट बैंक की राजनीति कर रही है। इस साल के बजट में जिन राज्यों में चुनाव है उन राज्यों को खास ध्यान दिया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बुधवार को इनकार किया कि जम्मू और कश्मीर में धारा 370 हटाने की जानकारी पहले से किसी पत्रकार या किसी नागरिक को थी।

संसद में आज बजट पर चर्चा होगी। चर्चा के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। बता दें कि लोकसभा से पहले राज्यसभा में बजट पर चर्चा हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो अपने आप में यह ऐतिहासिक होगा। विभिन्न कारणों की वजह से 1955, 1959, 1963, 1965 और 2002 में लोकसभा से पहले राज्यसभा में बजट पर चर्चा हुई थी। लोकसभा में अभी भी राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा कर रही है, जबकि राज्यसभा में सोमवार को इसपर बहस खत्म हो चुकी है।