सार

 एटीएम से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा बदलाव किया है। एसबीआई ने 1 जनवरी से एटीएम से पैसे निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

नई दिल्ली. एटीएम से होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बड़ा बदलाव किया है। एसबीआई ने 1 जनवरी से एटीएम से पैसे निकालने के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। बैंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। खास बात यह है कि सिर्फ रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक पैसा निकालने पर ही ओटीपी डालने की जरूरत पड़ेगी। 

बैंक के मुताबिक, अगर आप एसबीआई के किसी भी एटीएम से रात 8 बजे से सुबह 8 बजे तक 10 हजार या उससे ज्यादा का ट्रांजेक्शन करते हैं तो रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसे डालने के बाद ही आप पैसे निकाल पाएंगे। बैंक के मुताबिक, इस नियम से एटीएम के जरिए होने वाले फ्रॉड से एसबीआई कस्टमर बच जाएंगे।

1 जनवरी से लागू हो जाएगा नियम
बैंक के मुताबिक, 1 जनवरी से यह नियम एसबीआई के सभी एटीएम पर लागू हो जाएगा। इसके लिए कस्टमर को कुछ भी नहीं करना होगा। अगर एसबीआई कार्ड होल्डर किसी दूसरे बैंक के एटीएम पर पैसे निकालते हैं, तो यह सुविधा नहीं मिलेगी।