सार
19 सितंबर से यूएई में आईपीएल (IPL 2020) खेला जाना है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को एक और झटका लगा है। चेन्नई के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना भारत लौट आए हैं। वे इस आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम के मुताबिक, रैना ने यह फैसला निजी वजहों से लिया।
अबू धाबी. 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल (IPL 2020) खेला जाना है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को एक और झटका लगा है। चेन्नई के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना भारत लौट आए हैं। वे इस आईपीएल में हिस्सा नहीं लेंगे। टीम के मुताबिक, रैना ने यह फैसला निजी वजहों से लिया।
चेन्नई टीम में एक खिलाड़ी और 12 स्टाफ मेंबर को हुआ कोरोना
इससे पहले आईपीएल खेलने यूएई पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स के एक खिलाड़ी समेत 12 स्टाफ मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स 21 अगस्त को दुबई पहुंची थी। इसके बाद 7 दिन के लिए पूरी टीम को क्वारैंटाइन किया गया था। चेन्नई की टीम को शुक्रवार से ही प्रैक्टिस शुरू करनी थी। इसी दौरान टीम का एक खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के 12 लोग पॉजिटिव आ गए। जिस खिलाड़ी को कोरोना हुआ है, उसका नाम भी सामने नहीं आया है।
रैना ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया था सन्यास
रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के बाद 15 अगस्त को ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है। रैना ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 768 रन बनाए हैं। इसमें उनकी एक सेंचुरी एक और 7 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वनडे इंटरनेशनल में रैना के नाम 5615 रन दर्ज हैं, जिसमें 5 सेंचुरी और 36 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। रैना का वनडे में बेस्ट स्कोर नाबाद 116 रन रहा है।
आईपीएल में शानदार हैं रिकॉर्ड
इसके अलावा अगर टी-20 की बात करें तो 78 टी-20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने ने कुल 1605 रन बनाए हैं, टी-20 में रैना ने एक सेंचुरी और पांच हाफ सेंचुरिया बनाई हैं। इसके आईपीएल में रैना ने 193 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5368 रन बनाए हैं। आईपीएल में उन्होंने एक सेंचुरी और 38 हाफ सेंचुरियां बनाई हैं।