सार

सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस से केस लेकर सीबीआई को देना राजनीतिक विषय बन गया है। अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस सही जांच कर रही थी और सही दिशा में जा रही थी। लोगों की मांग पर अब सीबीआई (CBI) अपने तरीके से जांच कर रही है। 

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस से केस लेकर सीबीआई को देना राजनीतिक विषय बन गया है। अब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री असलम शेख ने कहा, सुशांत सिंह राजपूत मामले में मुंबई पुलिस सही जांच कर रही थी और सही दिशा में जा रही थी। लोगों की मांग पर अब सीबीआई (CBI) अपने तरीके से जांच कर रही है। अभी सीबीआई (CBI) की जांच पूरी भी नहीं हुई कि मीडिया कल कुछ और आज कुछ और दोपहर में कुछ और, और शाम को कुछ और बता रही है।

"मीडिया को धैर्य रखना चाहिए"
असलम शेख ने कहा, मेरे ख्याल से अब मीडिया को थोड़ा धैर्य रखना चाहिए। जब सीबीआई (CBI) अपनी जांच पूरी कर चार्ज शीट फाइल करेगी तो उसमें मामले का पूरा पता चलेगा।

सुशांत सिंह के कुक और वॉचमैन से पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत के आवास- मोंट ब्लैंक अपार्टमेंट के चौकीदार से पूछताछ की गई। उसे मुंबई के डीआरडीओ गेस्ट हाउस लाया गया। वहीं सुशांत के कुक नीरज से भी पूछताछ की गई। इतना ही नहीं, मुंबई पुलिस के 2 पुलिसकर्मियों को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है।