सार
सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की मौत की मिस्ट्री बढ़ती जा रही है। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा के एक दोस्त ने 8 जून की रात पार्टी में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की मांग की है। दिशा के दोस्त अमित तुली ने कहा, मैंने दिशा से पिछली बार मई में बात की थी और इस तरह के संकेत (आत्महत्या) नहीं थे। यह मई की शुरुआत की बात है।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सलियन की मौत की मिस्ट्री बढ़ती जा रही है। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा के एक दोस्त ने 8 जून की रात पार्टी में मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की मांग की है। दिशा के दोस्त अमित तुली ने कहा, मैंने दिशा से पिछली बार मई में बात की थी और इस तरह के संकेत (आत्महत्या) नहीं थे। यह मई की शुरुआत की बात है।
अमित ने कहा, मैं वरुण के डिजिटल को संभालता हूं। वह (दिशा) उनकी पूर्व प्रबंधक थी। 'छीछोर' के दौरान, जब भी हमारी बैठकें या कैंपने होते थे, हम बातचीत करते थे। जब हम मिलते थे, उस समय भी मुझे नहीं लगा की वह आत्महत्या कर सकती है।
"वह सुसाइड नहीं कर सकती"
अमित ने कहा, वह बहुत अच्छी और पॉजीटिव सोच वाली थी। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। दिशा पर किसी तरह का कोई उधारी का भी बोझ नहीं था।
दिशा जहां जाती थी, सेल्फी लेती थी। उसके फोन की जांच की जानी चाहिए। वहां से कुछ सुराग मिल सकता है।
दिशा का मंगेतर कहां है?
दिशा सलियन के मंगेतर रोहन राय की लोकेशन का पता चला है। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सूत्रों के मुताबिक, रोहन राय गुरुवार तक नागपुर में थे। सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसियां रोहन राय की एक्टिविटी पर नजर रख रही हैं और नागपुर में हैं। सूत्रों के अनुसार, रोहन राय को सीबीआई पूछताछ के लिए बुलाएगी।
भाजपा विधायक नितेश राणे ने दावा किया है कि उन्होंने दिशा की मौत के 15 दिन बाद रोहन से संपर्क किया था और 8 जून को उसकी मौत से पहले दिशा के साथ क्या हुआ, इसके बारे में सब कुछ जानता है।
सुशांत का नया वीडियो आया सामने, शो में ऐसे मस्ती करते आए थे नजर
"