सार

सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा हो सकता है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने मंगलवार को मुंबई पुलिस को 18 लोगों की एक सूची सौंपी, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे ड्रग्स ड्रिस्ट्रिब्यूशन में शामिल थे। इस कदम को मुंबई में एनसीबी के बड़े ड्रग नेक्सस को खत्म करने की दिशा में पहला बड़ा कदम माना जा रहा है। 

नई दिल्ली/मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़े ड्रग्स रैकेट का खुलासा हो सकता है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने मंगलवार को मुंबई पुलिस को 18 लोगों की एक सूची सौंपी, जिनके बारे में कहा जाता है कि वे ड्रग्स ड्रिस्ट्रिब्यूशन में शामिल थे। इस कदम को मुंबई में एनसीबी के बड़े ड्रग नेक्सस को खत्म करने की दिशा में पहला बड़ा कदम माना जा रहा है। सूत्रों से पता चला है कि एनसीबी (NCB) की लिस्ट में मुंबई में ड्रग कार्टेल के लोअर और मिडिल रेंज के लोग शामिल हैं।

एनसीबी ने 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया
इससे पहले एनसीबी (NCB) ने मामले में जांच को आगे बढ़ाते हुए दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार एनसीबी (NCB) अगले 48-72 घंटों में पूछताछ के लिए लिस्ट में शामिल इन 18 लोगों की बुला सकती है।

एनसीबी रडार पर 2 राजनेता, 1 बड़ा फिल्म स्टार और 1 फिल्मकार
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई करीब एक हफ्ते बाद मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ शुरू की। रिया से लगातार चार दिनों तक 29 घंटे पूछताछ हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत केस में ड्रग्स के एंगल पर जांच करते हुए 2 ड्रग पेडलर्स पर एनसीबी ने कस्टडी में लिया है। सूत्रों ने दावा किया कि सुशांत मामले से जुड़ी जांच में चार बड़े नाम एनसीबी के रडार पर है, जिसमें दो राजनेता, एक अभिनेता और एक फिल्म निर्माता शामिल हैं।

एनसीबी दर्ज कर चुकी है रिपोर्ट
सूत्रों ने यह भी कहा कि एनसीबी के महानिदेशक राकेश अस्थाना अब तक की जांच का जायजा लेने के लिए मुंबई में थे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS) की धाराओं 20, 27 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। ये धारा अवैध ड्रग्स की खरीद और खपत में आपराधिक साजिश से संबंधित है। 

- हालांकि अभी तक इन धाराओं में किसी को नहीं बुलाया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक रिया को पहले बुलाया जा सकता है।