सार

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जुट गई है। सीबीआई की 16 सदस्यीय टीम का मुंबई में आज दूसरा दिन है। टीम आज सुशांत सिंह के दोस्त और रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आज सीबीआई सुशांत के बांद्रा स्थित घर जाकर सीन को रीक्रिएट भी कर सकती है।

नई दिल्ली. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जुट गई है। सीबीआई की 16 सदस्यीय टीम का मुंबई में आज दूसरा दिन है। टीम ने आज सुशांत सिंह के दोस्त और रूममेट रहे सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की। सिद्धार्थ ही पहले शख्स थे, जो सुशांत की मौत के बाद उनके कमरे में दाखिल हुए थे। इसके बाद सुशांत के कुक नीरज और पिठानी को लेकर उनके फ्लैट पर पहुंची। बताया जा रहा है कि सीबीआई यहां सीन को रीक्रिएट भी कर सकती है। इसके अलावा केस से जुड़े कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। इनमें दीपेश सावंत और केशव बचनेर भी शामिल हैं, ये दोनों सुशांत के घर पर काम करते थे। 

उधर, सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की अटॉप्सी फाइलों की जांच के लिए शुक्रवार को एम्स के 5 फॉरेंसिंक विशेषज्ञों की मेडिकल टीम बनाई है। एम्स के फॉरेंसिंक विभाग के मुखिया डॉ सुधीर गुप्ता इसे लीड करेंगे। उन्होंने बताया कि हम इस मामले में हत्या के एंगल को भी देखेंगे। 

सीबीआई ने सुशांत की चीजों को लिया कब्जे में
सीबीआई ने सुशांत राजपूत के 3 मोबाइल, लैपटॉप, जिस मग में जूस पिया था उसे सुशांत ने मौत के समय जो कपड़े पहने थे, फंदे में इस्तेमाल हरे रंग का कपड़ा इन सबको अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा ऑटोप्सी और फॉरेंसिक रिपोर्ट, सुशांत की डायरी, 56 गवाहों के बयान की कॉपी इन सबको भी सीबीआई ने कब्जे में ले लिया है। 
 
कुक के लिए बयान
इससे पहले सीबीआई ने सुशांत के घर पर खाना बनाने वाले कुल नीरज सिंह से पूछताछ की। नीरज का बयान 40 पेजों में दर्ज किया गया। नीरज 9 बजे सीबीआई के गेस्ट हाउस में पहुंचा था। इस दौरान सीबीआई ने नीरज से ये सवाल पूछे थे
- आखिर 14 जून को सुशांत की मौत कैसे हुई ?
- मौत से पहले उनका बर्ताव कैसा था?
- क्या वे बदले हुए नजर आ रहे थे?
- क्या उन्होंने मौत से पहले नीरज से कुछ साझा किया था?
- रिया चक्रवर्ती को लेकर भी सवाल पूछे?

मुंबई पुलिस के अधिकारियों से भी ली जानकारी
सीबीआई ने मुंबई पुलिस के डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी पूछताछ की। रिया चक्रवर्ती की कॉल हिस्‍ट्री से पता चला है कि सुशांत की मौत की जांच के दौरान रिया और अभिषेक त्रिमुखे से कई बार बात हुई। सीबीआई टीम ने इस केस से जुड़े बांद्रा पुलिस के अधिकारियों से भी बात की। 
 
इन बिंदुओं पर जांच कर रही सीबीआई टीम
- सुशांत सिंह राजपूत की मौत है या आत्महत्या? 
- आत्महत्या है तो उसकी वजह क्या है। 
- क्या सुशांत की मौत में रिया, उनके परिवार या बॉलीवुड से जुड़े लोगों और करीबियों की भूमिका है?
- सुशांत के पिता की शिकायत (पैसों के लेन देन) के सभी बिंदुओं पर जांच करेगी सीबीआई।
- पोस्टमार्टम-फॉरेंसिक रिपोर्ट की जांच। 
 
14 जून को मिला था सुशांत सिंह का शव
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपार्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया। लेकिन सुशांत के पिता और उनके करीबी इसे हत्या बता रहे हैं। सुशांत के पिता ने पटना में 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद सुशांत के पिता ने बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। बिहार सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच करने के आदेश दिए।