मंगलवार देर रात को सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर रात करीब 11 बजे वो सभी को अलविदा कह गईं।

नई दिल्ली. 67 साल की पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने अपनी अंतिम सांस दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में ली। सुषमा स्वराज के निधन पर पीएम मोदी से लेकर जहां पूरा देश शोक व्यक्त कर रहा है। वहीं बिहार के शिवहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद रमा देवी उन्हें याद कर रोने लगीं।

Scroll to load tweet…

रमा देवी ने कहा...

"मैं उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना करती हूं। उनका प्रेम और प्यार हमेशा मेरे साथ था, जब तक मेरी सांस चलेगी, मैं उनसे जुड़ी रहूंगी।" वे कहती हैं कि सुषमा धरती छोड़कर गई हैं, लेकिन कहीं ना कहीं अच्छे जगह रहेंगी। वे दूसरो का कल्याण करती थीं। महिलाओं के प्रति उनकी श्रद्धा थी और हम लोगों को शिक्षा देती रहती थीं। पूर्व विदेश मंत्री रमा देवी से जल्द ही मुलाकात करने वाली थीं कि अचानक उनका निधन हो गया।

पीएम मोदी हुए भावुक

सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पीएम नरेंद्र मोदी उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने परिवार वालों से मुलाकात की और पूर्व विदेश मंत्री को यादकर भावुक हो गए। उनकी आंखे नम होते दिखी।

Scroll to load tweet…

राम गोपाल यादव भी रोए

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और नेता राम गोपाल यादव उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान राम गोपाल यादव ने सुषमा के पति से मुलाकात की लेकिन वे उन्हें देख अपने आंसू नहीं रोक पाए।

Scroll to load tweet…

लालकृष्ण आडवाणी की बेटी रोईं

लालकृष्ण आडवाणी और उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान प्रतिभा उनके परिवार वालों को देख अपने आंसू रोक नहीं पाईं।

Scroll to load tweet…

हार्ट अटैक से हुआ निधन

मंगलवार देर रात को सुषमा स्वराज को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर रात करीब 11 बजे वो सभी को अलविदा कह गईं। सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर सुबह 11 बजे तक उनके निजी आवास पर रखा जाएगा और फिर दोपहर 2.30 बजे पार्टी के मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार बुधवार 7 अगस्त की शाम 4 बजे लोधी क्रेमटोरियम में किया जाएगा।