सार

कोरोना महामारी की वजह से सभी कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिसंबर के आखिर तक रद्द कर दिया गया है। 26 नवंबर को एक सर्कुलर में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि भारत में आने और जाने वाली सभी कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय विमान 31 दिसंबर तक निलंबित रहेंगे। हालांकि ये प्रतिबंध कार्गो परिचालन और सेवाओं पर लागू नहीं होगा।

नई दिल्ली. कोरोना महामारी की वजह से सभी कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिसंबर के आखिर तक रद्द कर दिया गया है। 26 नवंबर को एक सर्कुलर में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि भारत में आने और जाने वाली सभी कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय विमान 31 दिसंबर तक निलंबित रहेंगे। हालांकि ये प्रतिबंध कार्गो परिचालन और सेवाओं पर लागू नहीं होगा।

देश में 31 दिसंबर तक न कोई कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत से बाहर जाएगी और न ही दूसरे देश से आ सकती है। हालांकि इस दौरान वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाली खास उड़ानें जारी रहेंगी। इससे पहले डीजीसीए ने इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक 30 नवंबर तक बढ़ाने का आदेश दिया था।