सार
तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में राज्य की सत्ताधारी AIADMK ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी समेत 6 उम्मीदवारों को नामों का ऐलान किया गया है।
चेन्नई. तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। ऐसे में राज्य की सत्ताधारी AIADMK ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री पलानीस्वामी समेत 6 उम्मीदवारों को नामों का ऐलान किया गया है।
पलानीस्वामी अपने गृह जनपद सालेम की एड्डापड्डी सीट से चुनाव लड़ेंगे। जबकि उप मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम बोदिनायाकनुर सीट से चुनाव मैदान में होंगे। इसके अलावा डी जयाकुमार (रोयापुरम), सीवी शनमुगम (विल्लुपुरम), एस पी शंमुगनाथन (श्रीवैगुंडम), और एस थेनमोझी (नीलाकोट्टई) सीट से चुनाव लड़ेंगे।
तमिलनाडु में 234 सीटें
तमिलनाडु में 6 अप्रैल को सभी 234 सीटों पर मतदान होना है। नतीजे 2 मई को आएंगे। कांग्रेस ने इस बार भी डीएमके के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जबकि भाजपा सत्ताधारी AIADMK को समर्थन दे रही है।