सार

अपने घर पहुंचने के बाद वो बस छोड़कर भी गायब हो गया क्योंकि उसने बस चुराने के इरादे से नहीं उठाई थी बल्कि उसे तो अपने घर टाइम से आना था। 

हैदराबाद. रोजाना आते-जाते लोग सड़क किनारे बस या किसी सवारी साधन का इंतजार करते हैं। ऐसे में कई बार बस के न आने पर लोग काफी परेशान हो जाते हैं। अपना वाहन न हो तो लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ही सफर करना होता है। पर क्या आपने कभी सुना है कि कोई शख्स घंटो सवारी का इंतजार करने से परेशान होकर सरकारी बस ही चुराकर भाग जाए। हैदराबाद से कुछ ऐसा ही मजेदार और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 

यहां एक शख्स को घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो उसने तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (Telangana State Road Transport Corporation) की बस चुरा ली। जब स्थान पर बस खड़ी नहीं मिली तो परिवहन निगम को हड़कंप मच गया। किसी को समझ नहीं आया कि इतनी बड़ी बस चोरी कैसे हो सकती है।

बस में सवार थे यात्री

यह घटना रविवार रात को हुई जब विकाराबाद जिले में बस स्टॉप पर रुकी। बस स्टेशन पर काम करने वाला शख्स सरकारी बस को लेकर फरार हो गया। क्योंकि उसे घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिल रहा था। बस में कुछ यात्री भी सवार थे उन्हें लगा कि वो बस का ड्राइवर है। इतना ही नहीं अपने घर पहुंचने के बाद वो बस छोड़कर भी गायब हो गया क्योंकि उसने बस चुराने के इरादे से नहीं उठाई थी बल्कि उसे तो अपने घर टाइम से आना था। 

पुलिस कर रही तलाश 

पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है।