सार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में आतंकी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने 3 आतंकियों को आईडी के साथ गिरफ्तार किया है। डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा, जमील, मुकद्दिर इस्लाम और रंजीत अली नाम के तीन लोगों को असम के गोलपारा से गिरफ्तार किया गया है।
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में आतंकी साजिश को नाकाम किया है। पुलिस ने 3 आतंकियों को आईडी के साथ गिरफ्तार किया है।
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा, जमील, मुकद्दिर इस्लाम और रंजीत अली नाम के तीन लोगों को असम के गोलपारा से गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों आईएसआईएस से प्रेरित थे और असम में ही IED ब्लास्ट की साजिश रच रहे थे। इसके बाद इन लोगों की साजिश दिल्ली में हमले को दोहराने की थी।
'असम में मेले में आईईडी टेस्ट करने वाले थे'
डीसीपी ने बताया कि स्वसंचालित कट्टरपंथी संगठन है। आगे की जानकारी के लिए जांच की जा रही है। पता चला है कि पहले ये तीनों असम के एक लोकल मेले में आईईडी का टेस्ट रन करने वाले थे, उसके बाद दिल्ली एनसीआर के किसी भीड़भाड़ वाले इलाके में विस्फोट की घटना को अंजाम देते।