सार
जम्मू कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी उमर भी शामिल है। जम्मू कश्मीर आईजी विजय कुमार के मुताबिक, उमर कश्मीरी पंडित सरपंच अंजय पंडिता की हत्या में शामिल था।
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी उमर भी शामिल है। जम्मू कश्मीर आईजी विजय कुमार के मुताबिक, उमर कश्मीरी पंडित सरपंच अंजय पंडिता की हत्या में शामिल था। दरअसल, आतंकियों ने अनंतनाग में कश्मीरी पंडित सरपंच अंजय पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वे उस वक्त अपने घर से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर थे।
कांग्रेस सरपंच अजय पंडिता की मौत के सवाल पर आईजी विजय कुमार ने बताया कि उनकी हत्या में हिजबुल मुजाहिदीन शामिल था। हाल ही में मारे गए एक आतंकवादी उमर का नाम भी सामने आ रहा है। आईविटनेस ने पुष्टि कर दी है। हालांकि, अभी बैलिस्टिक फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट आना बाकी है।
थोड़ी देर पहले पिता के साथ घर लौटे थे
अजय लारकीपुरा इलाके के सरपंच और कांग्रेस के सदस्य थे। आतंकियों ने अजय को पीछे से गोली मारी। वे घर से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर थे। इससे थोड़ी देर पहले वही वे अपने पिता के साथ सेब के बाग से लौटे थे। उसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई।
जून में 28 आतंकी हुए ढेर
सेना को सुरक्षाबलों के खिलाफ इस महीने बढ़ी कामयाबी मिली है। अब तक 9 ऑपरेशनों में 28 आतंकियों को ढेर किया है। ये सभी ऑपरेशन स्थानीय लोगों से मिले इनपुट के आधार पर किए गए। इस साल अब तक सुरक्षाबलों ने घाटी में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।