सार

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को गोली मार दी है। उनकी हालत गंभीर है। श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सोनू कुमार नाम के कश्मीरी पंडित तीस साल से शोपियां में रह रहे थे।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनू कुमार नाम के कश्मीरी पंडित अपने दुकान पर बैठे थे तभी आतंकियों ने उनपर हमला कर दिया। तीन गोलियां लगने से उनकी हालत गंभीर है। उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था। गंभीर स्थिति देख उन्हें श्रीनगर स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सोनू कुमार तीस साल से शोपियां में रह रहे थे। वह मेडिकल की दुकान चलाते थे। घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के समय भी वह शोपियां में रहे थे। शोपियां में अब गिने चुने कश्मीरी पंडित बचे हैं। आतंकियों ने निहत्थे कश्मीरी पंडित को निशाना बनाकर दहशत फैलाने की कोशिश की है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंचे। सुरक्षा बलों के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। 

आतंकियों ने 24 में तीन वारदात को दिया अंजाम
आतंकियों ने 24 घंटे में तीन वारदात को अंजाम दिया है। इससे पहले सोमवार को आतंकियों ने श्रीनगर के लाल चौक के मैसूमा में सीआरपीएफ के दो जवानों को गोली मार दी थी। एक जवान की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे जवान का इलाज चल रहा है। इससे पहले रविवार शाम को आतंकियों ने पुलवामा जिले के लिजोरा इलाके में गैर स्थानीय लोगों पर हमला किया था। पातालेश्वर कुमार और जोको चौधरी नाम के दो बिहार निवासी युवक आतंकियों द्वारा चलाई गई गोली से घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- श्रीनगर के लाल चौक में आतंकी हमला, सीआरपीएफ का एक जवान शहीद, एक घायल

बता दें कि शोपियां में कश्मीरी पंडित पर हुए हमले से एक बार फिर घाटी में रह रहे कश्मीरी पंडितों के बीच डर फैल गया है। 90 के दशक में आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों पर इसी तरह के खौफनाक हमले किए थे, जिसके चलते उन्हें पलायन करना पड़ा था। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म को दिखाया गया है। घाटी में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हमले होने से विस्थापित हुए कश्मीरी पंडितों को घर लौटाने की कोशिश को झटका लगा है।

यह भी पढ़ें- गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पिता से भी पूछताछ जारी