सार

 हैदराबाद में दुष्कर्म के बाद लेडी डॉक्टर की हत्या के मामले में लोगों के अंदर भारी रोष है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनके नाम मोहम्मद आरिफ (26), नवीन (20), चिंताकुंता केशावुलु (20) और शिवा (20) है।

तेलंगाना. हैदराबाद में दुष्कर्म के बाद लेडी डॉक्टर की हत्या के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हैदराबाद में गुरुवार को एक निर्माणाधीन पुल के नीचे 27 साल की युवती का शव मिलने से हडकंप मच गया था। 

इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनके नाम मोहम्मद आरिफ (26), नवीन (20), चिंताकुंता केशावुलु (20) और शिवा (20) है। इस हत्याकांड के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। सभी महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। 

क्या है मामला?
हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर गच्चीबाउली में काम करने के लिए जाती थी। वह एक टोल प्लाजा के पास अपनी स्कूटी पार्क कर देती थी और आगे कैब से चली जाती थी। ऐसा ही बुधवार को उन्होंने किया, लेकिन जब वे वापस लौटी तो उन्होंने देखा कि उनकी स्कूटी पंचर है तो उन्होंने कैब से जाने का फैसला किया।
 
इसी दौरान कुछ लोगों ने पंचर ठीक कराने का ऑफर दिया और स्कूटी ले गए। थोड़ी देर बाद वे बहाना बनाकर लौटे, और थोड़ी दूर तक महिला डॉक्टर को ले गए। यहां उसके साथ चारों आरोपियों ने रेप किया। फिर उसे आग लगा दी।

जांच में हुआ नया खुलासा
महिला डॉक्टर की हत्या मामले में शनिवार को बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपियों ने रेप के दौरान डॉक्टर को मुंह दबा दिया था, ताकि वह मदद के लिए चीख न सके। इसी दौरान सांस न ले पाने की वजह से उसकी मौत हो गई। जांच में पता चला कि वारदात में मोहम्‍मद आरिफ नाम के आरोपी ने पीड़‍िता का मुंह दबा रखा था ताकि उनकी चीखों को कोई सुन न सके। वह तड़पती रहीं और दरिंदे उनके साथ हैवानियत करते रहे।