सार
जुड़वां बच्चे सात सितंबर को ही प्रदेश लौटे हैं। तभी से दोनों एसीबीएमसीएच में भर्ती हैं। न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, सर्जरी और बाल रोग विभाग के विशेषज्ञों की छह सदस्यीय टीम को जुड़वा भाईयों के इलाज की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
भुवनेश्वर. एम्स में जटिल ऑपरेशन के बाद एक-दूसरे से अलग किए गए जुड़वा बच्चों में से एक कालिया का स्वास्थ्य खराब होने के बाद उसे एसीबीएमसीएच में वेंटीलेटर पर रखा गया गया है। कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि कालिया को गुरुवार की रात वेंटीलेटर पर डाला गया।
सीने में संक्रमण की वजह से वेंटीलेटर पर कालिया
एसीबीएमसीएच के अधीक्षक सीबीके मोहंती ने बताया, कि कालिया को सीने में संक्रमण हो गया है। उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे वेंटीलेटर पर रखा गया है।
लगभग 2 साल बाद उड़ीसा वापस आए हैं दोनो
मोहंती ने बताया कि कालिया के जुड़वां भाई जगा का स्वास्थ्य ठीक है। ओडिशा में कंधमाल जिले के मिलिपाड़ा के रहने वाले जुड़वां बच्चे सात सितंबर को ही प्रदेश लौटे हैं। तभी से दोनों एसीबीएमसीएच में भर्ती हैं। न्यूरोसर्जरी, न्यूरोलॉजी, सर्जरी और बाल रोग विभाग के विशेषज्ञों की छह सदस्यीय टीम को जुड़वा भाईयों के इलाज की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
2017 में हुई थी सर्जरी
एम्स, दिल्ली में सितंबर 2017 में इन जुड़वा भाइयों के दुर्लभ सर्जरी हुई थी। सिर से आपस में जुड़े इन भाइयों को लंबे ऑपरेशन और उसके बाद दो साल तक चली लंबी देखभाल के बाद ओडिशा भेजा गया था।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)