सार

कोरोना वायरस को देखते हुए कुछ पैसेंजर अभी यात्रा करने से बच रहे हैं। और इसी को देखते हुए विमान कंपनी के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विलियम बोल्टर ने एक आदेश जारी कर कहा है कि हम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगले दो सप्ताह तक नॉर्मल चेंज फीस को हटा रहे हैं।

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विमान कंपनी इंडिगो ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि वह 12 मार्च से 31 मार्च तक डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बुकिंग्स पर ग्राहकों से कोई भी कैंसिलेशन फीस नहीं लेगी।

फ्लाइट की तारीख बदलने पर भी नहीं लगेगा कोई चार्ज

कोरोना वायरस को देखते हुए कुछ पैसेंजर अभी यात्रा करने से बच रहे हैं। और इसी को देखते हुए विमान कंपनी के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर विलियम बोल्टर ने एक आदेश जारी कर कहा है कि हम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अगले दो सप्ताह तक नॉर्मल चेंज फीस को हटा रहे हैं। इस आदेश के बाद यात्री अपने फ्लाइट को नई तारीख पर बुक कर सकते हैं और उन्हें इसके लिए कोई अलग से चार्ज भी नहीं देना होगा।

इंडिगो ने अपने बयान में क्या कहा?

इंडिगो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जो पैसेंजर अपने स्वास्थ सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहले से निर्धारित तारीख पर यात्रा नहीं करना चाहते वे दूसरे तारीख पर यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने सहूलियत के अनुसार फ्लाइट को रिशेड्यूल करना होगा। रिशेड्यूलिंग का चार्ज कंपनी 31 मार्च तक नहीं लेगी। इसके लिए ग्राहकों को यात्रा की तारीख तय करने से तीन दिन पहले इंडिगो को जानकारी देनी होगी। साथ ही विमान कंपनी ने कहा- 'वर्तमान में कोरोना वायरस सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। ऐसे में हमारे इस कदम से भारत में कोरोना के प्रकोप से निपटने में मदद मिलेगी'।