सार

यह नीलामी 14 सितम्बर से शुरू होगी। संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि "कुल 2772 उपहार नीलाम होंगे। यह नीलामी ऑनलाइन होगी, जिसमें उपहारों की न्यूनतम राशि 200 रुपए और अधिकतम राशि 2.5 लाख रुपए होगी।"

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले 2700 से अधिक उपहार अब नीलाम किए जाएंगें। उपहारों की यह नीलामी 14 सितम्बर से शुरू होगी। संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि "कुल 2772 उपहार नीलाम होंगे। यह नीलामी ऑनलाइन होगी, जिसमें उपहारों की न्यूनतम राशि 200 रुपए और अधिकतम राशि 2.5 लाख रुपए होगी।" करीबन 15 दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी को मिले 1800 उपहारों की नीलामी की गई थी। यह नीलामी जनवरी में शुरू हुई थी।

गंगा की सफाई में लगाई जाएगी राशि 
संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने मामले पर आगे जानकारी देते हुए बताया कि मोदी के उपहारों को बेंचकर जितना भी पैसा इकट्ठा होगा। उसे केन्द्र सरकार की गंगा सफाई की योजना ‘नमामी गंगे’ के लिए दिया जाएगा।

(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)