सार

जम्मू कश्मीर के सोपोर में शनिवार को घात लगाए बैठे आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हुए हैं। इसके अलावा तीन जवान जख्मी भी हुए हैं। 
 

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के सोपोर में शनिवार को घात लगाए बैठे आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन जवान शहीद हुए हैं। 


पुलिस के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के बारामूला में आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की जॉइंट टीम पर हमला किया। हमले के बाद तीनों जवानों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दो को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एक ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

शहीदों में बिहार-गुजरात और महाराष्ट्र का एक-एक जवान
सीआरपीएफ अफसरों के मुताबिक, आतंकी हमले में राजीव शर्मा (वैशाली, बिहारी) , सीबी भांकरे (महाराष्ट्र) और परमार सत्यपाल सिंह (गुजरात) शहीद हुए हैं।

शुक्रवार को चार आतंकी किए थे ढेर
इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने दो अलग अलग मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया था। पहले मुठभेड़ शोपियां में हुई थी, यहां दो आतंकी मारे गए थे। वहीं, दूसरी मुठभेड़ जम्मू के सुंदर गांव में हुई। यहां सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। इनके पास से तमाम हथियार भी जब्त किए गए थे। मारे गए आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन के थे। 

शुक्रवार को पुलवामा में किया था हमला
जम्मू कश्मीर में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश में जुटे हैं। इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था। इसमें 1 जवान जख्मी हुआ था।

कुपवाड़ा में शहीद हुए थे 5 जवान
इससे पहले 1 अप्रैल को केरन सेक्टर में एलओसी पर कुछ आतंकी घुसपैठ करते देखे गए थे। इसके बाद आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। यह ऑपरेशन 5 दिन चला था। इसमें सुरक्षाबलों और आतंकियों की आमने सामने मुठभेड़ हुई थी। सेना की पैरा यूनिट के जवानों ने 5 घुसपैठियों को मार गिराया था। हालांकि, इस मुठभेड़ में 5 जवान भी शहीद हो गए थे। पैरा यूनिट सेना की वही यूनिट है, जिसने 2016 में पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। 

इससे 1 दिन पहले यानी 4 अप्रैल को सुरक्षाबलोंं ने कुलगाम में चार आतंकियों को ढेर कर दिया था।