सार
पटेल ने कहा, ‘‘अगले साल से टूरिस्ट्स की जान बचाने जैसी मदद या विशेष सहायता, उनका बैग लौटाने या मुश्किल परिस्थिति में मदद करने वाले व्यक्तियों के लिए टूरिज्म अवार्ड में एक नई केटेगरी होगी।’’
नई दिल्ली (New Delhi). टूरिज्म मिनिस्टर प्रह्लाद पटेल ने शुक्रवार को कहा कि मुश्किल हालात में फंसे टूरिस्ट्स की मदद करने वालों को सरकार नेशनल टूरिज्म अवार्ड के तहत सम्मानित करेगी।
नेशनल टूरिज्म अवार्ड की घोषणा के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि अगले साल से विशेष केटेगरी का यह अवार्ड शुरू होगा। पटेल ने कहा, ‘‘अगले साल से टूरिस्ट्स की जान बचाने जैसी मदद या विशेष सहायता, उनका बैग लौटाने या मुश्किल परिस्थिति में मदद करने वाले व्यक्तियों के लिए टूरिज्म अवार्ड में एक नई केटेगरी होगी।’’
ऑनलाइन कोर्स का मिलेगा फायदा
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन (यूएनडब्ल्यूटीओ) की ऑनलाइन ट्रेनिंग अकादमी में टूरिज्म संबंधी कोर्स उनके अकादमी पोर्टल पर भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा, ‘‘विश्व स्तरीय कोर्स तक पहुंच के लिए भारत में टूरिज्म से जुड़े लाखों लोगों को इससे फायदा होगा।’’ इस साल विभिन्न केटेगरी के अंतर्गत कुल 76 पुरस्कार दिए गए।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]