सार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। उनके इस दौरे पर दुनियाभर की नजर बनी हुई है। उधर, ट्रम्प भी इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे दौरे को लेकर लगातार बयान भी दे रहे हैं।

नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 24 फरवरी को दो दिन के दौरे पर भारत आ रहे हैं। उनके इस दौरे पर दुनियाभर की नजर बनी हुई है। उधर, ट्रम्प भी इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित हैं। वे दौरे को लेकर लगातार बयान भी दे रहे हैं। अब उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' पर रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स को ये रिएक्शन कापी पसंद आया है। 

आयुष्मान की यह फिल्म समलैंगिक मुद्दे प बनी है। इस फिल्म को लेकर अमेरिकी मानवाधिकार संरक्षक पीटर टेटचेल ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, नई बॉलीवुड गे रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बुजुर्ग लोगों पर अपना प्रभाव डालने के लिए तैयार है।

ट्रम्प ने दिया रिस्पॉन्स
पीटर के इस ट्वीट को ट्रम्प ने रिट्ववीट किया। उन्होंने लिखा, ग्रेट। सोशल मीडिया यूजर्स को यह काफी पसंद आया। यहां तक की यूजर्स ने ट्रम्प को 'LGBTQ Hero' तक बता दिया।


समलैंगिक प्रेमी युगल पर है आयुष्मान की फिल्म
आयुष्मान की यह फिल्म समलैंगिक प्रेमी युगल की कहानी बताती है, जिन्हें परिवार और समाज की बेरुखी झेलनी पड़ती है। इस फिल्म में जितेंद्र कुमार, एक्ट्रेस नीना गुप्ता और गजराज भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं।