सार
इस बैंक में दिल्ली के सिख नौजवानों और बच्चों को मात्र पचास रूपए में उनके साइज की आकर्षक पगड़ी प्रदान की जा रही है।
नई दिल्ली: बच्चों को पगड़ी पहनना सिखाने और इसका धार्मिक महत्व समझाने के उद्देश्य से दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रवन्धक समिति ने गुरूद्वारा बंगला साहिब में पगड़ी बैंक की स्थापना की है, जहां नाममात्र की कीमत पर पगड़ी उपलब्ध कराने के साथ ही उसे बांधने का तरीका भी बताया जाएगा।
समिति जल्दी ही दिल्ली के बाकि दस ऐतिहासिक गुरूद्वारों में भी यह बैंक स्थापित करेगी।
550वें प्रकाश पर्व के मौके पर की गई स्थापना
दिल्ली सिख गुरद्वारा प्रबन्धक समिति के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया की समिति ने गुरु नानक देव जी के 550 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गुरूद्वारा बंगला साहिब में राजधानी दिल्ली के पहले टर्बन बैंक की स्थापना की हैं। इस बैंक में दिल्ली के सिख नौजवानों और बच्चों को मात्र पचास रूपए में उनके साइज की आकर्षक पगड़ी प्रदान की जा रही है।
सिख युवकों को पगड़ी बांधने की कला सिखाने के लिए समिति द्वारा दो सिख बुद्धिजीवियों की सेवाएं लिए जाने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लगभग तीन सप्ताह पहले शुरू की गई इस अनूठी योजना के अन्तर्गत अब तक लगभग एक हज़ार सिख दानवीरों ने टर्बन बैंक में अपनी पगड़ियां दान की हैं। इनमें से लगभग पांच सौ पगड़ियां जरूरतमंदों को पचास रूपये की दर से प्रदान की गई हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)