सार

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी का ट्विटर हैंडल हैक, हैकर्स ने ट्वीट किये अपमानजनक और नस्लवादी ट्वीट

नई दिल्ली. अकाउंट हैकिंग के इस दौर में हैकर्स ने इस बार अपना निशाना ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी को बनाया। शुक्रवार को डोर्सी का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया और करीब 20 मिनट तक हैकर्स के हाथों में रहा।
उनके अकाउंट का इस्तेमाल हैकर्स ने अपमानजनक और नस्लवादी ट्वीट भेजने के साथ-साथ कुछ रिट्वीट करने के लिए भी किया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि हैकर्स कहां के हैं और डोर्सी के अकाउंट को हैक करने के पीछे क्या मकसद था। 

ट्विटर मुख्यालय में बम की फैलाई अफवाह
जैक के अकाउंट से हैकर्स ने लिखा, नाजी जर्मनी ने कुछ भी गलत नहीं किया। दूसरा द्वीट था इंटेल वहां ट्विटर मुख्यालय में एक बम है। हैकर्स के इसी समूह ने हाल ही में कई YouTubers और मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को भी निशाना बनाया। हालांकि जैक जल्द ही हैकर से अपने अकाउंट पर नियंत्रण पाने में कामयाब रहे। हैकर्स द्वारा किये गए ट्वीट को बाद में डिलिट कर दिया गया लेकिन लोगों ने उनके ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

ट्विटर कम्यूनिकेशन टीम कर रही जांच
फिलहाल ट्विटर की कम्यूनिकेशन टीम ने जैक को आश्वस्त करते हुए ट्वीट किया कि जो कुछ भी हुआ उसकी जांच की जा रही है।