सार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस बात के संकेत दिए हैं कि राज्य में लॉकडाउन 31 मई के बाद भी बढ़ाया जा सकता है।
मुंबई। देश में कोरोना से प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। वहां अब तक कोरोना संक्रमण के 47190 मामले सामने आ चुके हैं और 1577 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। बहरहाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का मानना है कि लॉकडाउन लगाने से कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में मदद मिली है। बता दें कि मुंबई से प्रवासी मजदूरों का बड़ी संख्या में पलायन हुआ है। इसे लेकर उद्धव ठाकरे को आलोचना का सामना भी करना पड़ा है। फिलहाल, लॉकडाउन के सवाल पर उद्धव ठाकरे ने यह संकेत दिया है कि राज्य में 31 मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है।
क्या कहा ठाकरे ने
उद्धव ठाकरे ने कहा कि अभी यह तय नहीं है कि 31 मई तके बाद लॉकडाउन खत्म कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी महामारी का खतरा कम नहीं हुआ है। वायरस तेजी से फैल रहा है, वैसे लॉकडाउन से इस पर कुछ काबू पाया जा सका है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय काफी महत्वपूर्ण होगा। हमें लॉकडाउन को लेकर कोई भी कदम बहुत सावधानी के साथ उठाना होगा। उन्होंने डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स के साथ अपनी एकजुटता दिखाई।
हवाई यात्रा बहाल करने के लिए मांग वक्त
उद्धव ठाकरे ने राज्य में हवाई सेवा बहाल करने के लिए केंद्र सरकार से वक्त मांगा है। उल्लेखनीय है कि 25 मई से डोमेस्टिक हवाई सेवा शुरू होनी है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने आज सुबह नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की है और हवाई सेवा शुरू करने की तैयारियों के लिए कुछ वक्त मांगा है।