सार
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण शिवाजी पार्क में होगा। यहां पर 70 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। 6 हजार स्क्वायर का मंच बनेगा, जिसपर 100 कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। ग्राउंड पर 20 एलईडी भी लगाए जाएंगी, जिससे की ज्यादा भीड़ न हो और लोग मैदान के बाहर से भी शपथ ग्रहण देख सकें।
मुंबई. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे आज शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण शिवाजी पार्क में होगा। यहां पर 70 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। 6 हजार स्क्वायर का मंच बनेगा, जिसपर 100 कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। ग्राउंड पर 20 एलईडी भी लगाए जाएंगी, जिससे की ज्यादा भीड़ न हो और लोग मैदान के बाहर से भी शपथ ग्रहण देख सकें।
शपथ ग्रहण में कौन-कौन होगा शामिल?
शपथ ग्रहण समारोह में मनसे चीफ राज ठाकरे, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा आ सकते हैं। राहुल गांधी के आने की सस्पेंस बना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शरद पवार मेहमानों की लिस्ट फाइनल कर रहे हैं।
पीएम मोदी और अमित शाह को निमंत्रण
शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा था कि शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी बुलाया जाएगा।
700 किसानों को न्योता
उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के लिए शिवसेना पूरे महाराष्ट्र से 700 किसानों को आमंत्रित करेगी। महाराष्ट्र के हर जिले में 20 किसानों को आमंत्रित किया जाएगा।
शिवाजी पार्क में ही शपथ ग्रहण क्यों?
मुंबई का शिवाजी पार्क दादर में स्थित है। यह शहर का सबसे बड़ा पार्क है। शिवाजी पार्क में कई राजनीतिक और सामाजिक समारोह हुए हैं। शिवाजी पार्क शिवसेना की राजनीतिक सभाओं का अभिन्न अंग रहा है। यहां शिवसेना की कई रैलियां हुई हैं।
- 30 अक्टूबर 1966 को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने दशहरा के अवसर पर पार्टी की पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। यानी शिवसेना की पहली रैली भी शिवाजी पार्क पर हुई थी। यहां पर बाला साहेब ठाकरे का अंतिम संस्कार किया गया।