सार

आईटी राज्यमंत्री एक ट्वीट के जरिये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विज़नरी पीएलआई स्कीम प्रेरित एप्पल इकोसिस्टम ने 24 महीने में एक लाख से अधिक नये डायरेक्ट जॉब मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा किए हैं।

Apple ecosystem in India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से न्यू इंडिया तरक्की की इबारत लिख रहा। दुनिया के तमाम उद्योगपति भारत में अपना प्रोजेक्ट लगा रहे जिससे लाखों रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। केंद्रीय इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मंगलवार को बताया कि भारत में एप्पल इकोसिस्टम ने पिछले 24 महीने यानी दो साल में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा नये जॉब प्रत्यक्ष तौर पर पैदा किए हैं।

क्या कहा आईटी मिनिस्टर ने?

आईटी राज्यमंत्री एक ट्वीट के जरिये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विज़नरी पीएलआई स्कीम प्रेरित एप्पल इकोसिस्टम ने 24 महीने में एक लाख से अधिक नये डायरेक्ट जॉब मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में पैदा किए हैं। इनमें से 70 प्रतिशत, 19 से 24 साल की महिलाएं हैं जो अपना कॅरियर शुरू कर रही हैं। यह महिलाएं अपने कौशल प्राप्त करने के साथ अपने परिवार के लिए जीवन निर्वाह को सुगम बना रही हैं।

Apple ने अपना पहला रिटेल स्टोर भारत में किया शुरू

Apple ने मंगलवार को भारत में अपना पहला ब्रांडेड रिटेल स्टोर लांच किया। एप्पल के मुंबई में रिटेल स्टोर लांचिंग में सीईओ टिम कुक मौजूद रहे। ऐपल कंपनी का यह स्टोर बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित 'रिलायंस जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल' में खुला है। Apple ने करीब 20,800 स्क्वेयर फीट की जगह के लिए अंबानी के साथ 11 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple इस स्टोर एरिया के लिए हर महीने किराए के तौर पर अंबानी को 42 लाख रुपए देगा। इसके बाद हर तीन साल में किराया 15 प्रतिशत बढ़ जाएगा। साथ ही Apple कंपनी को पहले तीन साल के लिए 2 प्रतिशत रेवेन्यू कंट्रीब्यूशन और इसके बाद 2.5 प्रतिशत का पेमेंट करना होगा।

दिल्ली में गुरुवार को खुलेगा दूसरा स्टोर

कंपनी गुरुवार को दिल्ली में अपना दूसरा स्टोर भी लॉन्च करेगी। एप्पल ने अपने भारत निर्माण में तेजी लाई है और FY23 में iPhone का निर्यात भारत से $5 बिलियन से अधिक हो गया है। कंपनी द्वारा समर्थित भारत का कुल स्मार्टफोन निर्यात भी एक वित्तीय वर्ष में पहली बार 10 बिलियन डॉलर को पार कर गया। एप्पल ने 2017 में भारत में iPhone का निर्माण शुरू किया था। तब से कंपनी ने आपूर्तिकर्ताओं के साथ नए iPhone मॉडल को इकट्ठा करने और घटकों की बढ़ती संख्या का उत्पादन करने के लिए काम किया है।

यह भी पढ़ें:

कर्नाटक में मुस्लिम ओबीसी कोटा खत्म करने का मामला: राज्य सरकार ने बताया अगली सुनवाई तक नहीं होगी विवादित निर्णय के आधार पर कोई नियुक्तियां…