देशभर में कोरोना के 33 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच सरकार ने हवाई यात्राओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, एयरलाइंस अब फ्लाइट में खाना सर्व कर सकेंगी। हालांकि मास्क ना पहनना अब पहले से ज्यादा महंगा पड़ेगा। 

नई दिल्ली. देशभर में कोरोना के 33 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच सरकार ने हवाई यात्राओं को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, एयरलाइंस अब फ्लाइट में खाना सर्व कर सकेंगी। हालांकि मास्क ना पहनना अब पहले से ज्यादा महंगा पड़ेगा। यहां तक कि यात्री का नाम नो फ्लाइ लिस्ट में डाला जा सकता है, यानी यात्री की हवाई यात्रा पर कुछ समय के लिए रोक भी लग सकती है। 

नई गाइडलाइन में इन बातों का रखना होगा ध्यान
घरेलू उड़ानों में पैक्ड स्नैक्स, खाना और बेवेरेजेज दिए जा सकेंगे। इंटरनेशनल फ्लाइट में गर्म खाना दे सकेंगे। वहीं, एयरलाइंस को सिंगल यूज ट्रे, प्लेट्स और कटलरी का इस्तेमाल करना होगा। इसके अलावा खाना सर्व करते वक्त क्रू मेंबर्स को ग्लव्ज बदलने होंगे। इसी के साथ यात्रियों को डिस्पोजेबल ईयरफोन या डिसइन्फेक्टेड हेडफोन दिए जा सकते हैं। मास्क पहनने से इनकार करने पर यात्री का नाम नो फ्लाई लिस्ट में डाला जा सकता है। 

Scroll to load tweet…


25 मई से शुरू हुईं घरेलू उड़ानें
कोरोना के चलते 22 मार्च से सभी तरह की उड़ानों पर सरकार ने रोक लगा दी थी। हालांकि, 25 मई से सीमित यात्रियों के साथ फिर से घरेलू उड़ानों को शुरू किया गया था। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अभी भी रोक है। सिर्फ वंदे भारत मिशन के तहत ही विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को लाया जा रहा है।