वैक्सीनेशन के 111वें दिन देशभर में 1.18 करोड़ डोज उपलब्ध है। यह वैक्सीन राज्यों के पास उपलब्ध हैं जिससे वैक्सीनेशन सुचारू रूप् से कराई जा रही है। अबतक 16.26 करोड़ डोज वैक्सीनेशन विभिन्न राज्यों में हो चुका है।

नई दिल्ली। वैक्सीनेशन के 111वें दिन देशभर में 1.18 करोड़ डोज उपलब्ध है। यह वैक्सीन राज्यों के पास उपलब्ध हैं जिससे वैक्सीनेशन सुचारू रूप् से कराई जा रही है। अबतक 16.26 करोड़ डोज वैक्सीनेशन विभिन्न राज्यों में हो चुका है। 

Scroll to load tweet…

18-44 साल के उम्र वालों को भी लगने लगा वैक्सीन

पिछले 24 घंटों में 18-44 साल के उम्रवालों में 2,30,305 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। 1 मई से आजतक 9,02,731 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इस एज गु्रप के लोगों को वैक्सीनेशन में गुजरात सबसे अव्वल है। गुजरात में 196956 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। राजस्थान में 179971 ऐसे लोग जिनकी उम्र 18-44 के बीच है, को वैक्सीन लगाई गई है। जबकि महाराष्ट्र में 153865 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। दिल्ली में भी 128953 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है जबकि हरियाणा में 123384 लोग तीसरे फेज के वैक्सीनेशन में पहली डोज ले चुके हैं। यूपी में 18-44 एज ग्रुप वालों में 68700 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। 

अबतक देश में 162430828 लोगों का वैक्सीनेशन

देश में वैक्सीनेशन के 110वें दिन तक 162430828 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इसमें 9479901 हेल्थ वर्कर शाामिल हैं जिनको पहली डोज दिया जा चुका है जबकि 6352975 हेल्थ वर्कर्स को दोनों डोज लगाया जा चुका है। 13649661 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज तो 7412888 को दोनों डोज दिया जा चुका है। इसी तरह 18 से 44 साल के उम्र वालों में 902731 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। जबकि 45 से 60 साल के उम्र वाले ग्रुप में 53795272 लोगों को पहली डोज तो 4829091 को दूसरी डोज दी जा चुकी है। 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में 53109064 को पहली डोज दी गई तो 12899245 लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। 

Scroll to load tweet…

Asianet News काविनम्रअनुरोधःआईएसाथमिलकरकोरोनाकोहराएं, जिंदगीकोजिताएं...जबभीघरसेबाहरनिकलेंमाॅस्कजरूरपहनें, हाथोंकोसैनिटाइजकरतेरहें, सोशलडिस्टेंसिंगकापालनकरें।वैक्सीनलगवाएं।हमसबमिलकरकोरोनाकेखिलाफजंगजीतेंगेऔरकोविडचेनकोतोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona