सार
वाराणसी के काशी विश्ननाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। इस मामले में वाराणसी की जिला जज कोर्ट ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की याचिका को स्वीकार कर लिया गया था, जिसमें सिविल कोर्ट में इस मामले को चलाने की चुनौती दी गई।
नई दिल्ली/लखनऊ. वाराणसी के काशी विश्ननाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर मंगलवार को सुनवाई होनी है। इस मामले में वाराणसी की जिला जज कोर्ट ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की याचिका को स्वीकार कर लिया गया था, जिसमें सिविल कोर्ट में इस मामले को चलाने की चुनौती दी गई।
कोर्ट में आज क्या होगा?
मंगलवार को होने वाली सुनवाई में जिला जज की कोर्ट में तय किया जाएगा कि यह मामला सिविल कोर्ट में चलेगा या वक्फ ट्रिब्यूनल लखनऊ में। इस पूरे मामले में वादी के तौर पर स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर काशी विश्वनाथ और प्रतिवादी प्रथम पक्ष अंजुमन इंतजामियां व द्वितीय पक्ष सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ है। सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड मामले की सुनवाई लखनऊ में चाहता है।
1991 से चल रहा है केस
विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी के पुरातात्विक सर्वेक्षण को लेकर मुकदमा 1991 से वहां के कोर्ट में चल रहा है। इसमें कहा गया है कि मस्जिद, ज्योतिर्लिंग विश्वेश्वर मंदिर का एक अंश है। कोर्ट से ये मांग स्वयंभू ज्योतिर्लिंग विश्वेश्वर के पक्षकार पंडित सोमनाथ व्यास ने किया था।