सार

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी।

नई दिल्ली. देश के अधिकतर हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश का कहर जारी रहा। कर्नाटक और महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित हिस्सों में काफी गंभीर स्थिति बनी हुई है। वहां से 2.5 लाख लोगों को अन्य स्थानों पर पहुंचाया गया है। आंध्र प्रदेश की कई नदियां उफान पर हैं। पिछले सात दिनों में पश्चिमी महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो चुकी है। 

26000 लोगों को घरों से निकाला 

कर्नाटक के कई हिस्सों में बुधवार को भी भयंकर बाढ़ की स्थिति बनी रही, जिसकी वजह से लगभग 26,000 लोगों को उनके घरों से निकाला गया और पिछले तीन दिनों में बारिश से संबंधित घटनाओं में पांच लोगों की जान जा चुकी है। ओडिशा के कई हिस्सों में भी बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है और दक्षिणी क्षेत्र में कुछ इलाकों में रेल सेवाएं बाधित रहीं। 

पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बांधों और कर्नाटक में बैराजों और जलाशयों के जल द्वार खोले जाने से बाढ़ की स्थिति पैदा हुई है। राज्य में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सड़क और रेल संपर्क प्रभावित हो रहा है। पश्चिमी महाराष्ट्र में खास तौर पर कोल्हापुर और सांगली जिलों में बाढ़ की स्थिति भयावह होने के बाद 1.32 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। यहां लगातार बारिश होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है।  

हिमाचल प्रदेश में हुई बारिश 

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को हल्की बारिश हुई। ऊना में अधिकतम 109 मिलीमीटर बारिश हुई। छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में पिछले दो दिन से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। 

भारी बारिश की चेतावनी 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश की चेतावनी दी। पिछले कुछ समय से लगभग सूखे की स्थिति का सामना कर रहे छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में बुधवार की सुबह से भारी बारिश हो रही है। वहीं, राज्य के दक्षिण क्षेत्र बस्तर में पिछले दो दिन से भारी बारिश के कारण कुछ गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।