सार
सीबीआई ने 6 अगस्त को गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद से तैयारी शुरू कर दी थी। सीबीआई ने इस मामले में जांच के लिए गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर मनोज शशिधर के नेतृत्व में 4 अफसरों की टीम बनाई है। सीबीआई की एक टीम गुरुवार या शुक्रवार को मुंबई पहुंच सकती है।
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बड़ा झटका देते हुए सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच सीबीआई को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने 6 अगस्त को गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद से तैयारी शुरू कर दी थी। सीबीआई ने इस मामले में जांच के लिए गुजरात कैडर के आईपीएस अफसर मनोज शशिधर के नेतृत्व में 4 अफसरों की टीम बनाई है। सीबीआई की एक टीम गुरुवार या शुक्रवार को मुंबई पहुंच सकती है।
इस टीम में शशिधर के अलावा गगनदीप गंभीर, नुपुर प्रसाद और अनिल यादव भी हैं। चार सदस्यीय टीम में 2 महिला अफसर हैं, ताकि केस में महिला आरोपियों से पूछताछ के दौरान कोई दिक्कत ना हो।
आगे क्या कार्रवाई करेगी सीबीआई ?
सीबीआई मुंबई पहुंचकर अब की गई जांच की पुलिस से जानकारी लेगी। इस मामले में बिहार पुलिस ने अभी तक जितनी भी जांच की है, वह एजेंसी को सौंप चुकी है। सीबीआई मुंबई पुलिस की केस डायरी, सभी के बयान और पोस्टमार्टम-फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट भी लेगी। इसके अलावा पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के बयान भी दर्ज किए जा सकते हैं।
सुशांत और रिया के नजदीकियों से करेगी पूछताछ
सीबीआई इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या चक्रवर्ती और भाई शोविक चक्रवर्ती से पूछताछ करेगी। इसके अलावा सुशांत के पिता, परिवार और मैनेजर सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी के भी बयान लिए जाएंगे।
सीबीआई महेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा, शेखर कपूर, कंगना रनोत समेत उन 56 लोगों से भी पूछताछ कर सकती है, जिनके बयान पुलिस ने दर्ज किए थे।
14 जून को सुशांत का मिला था शव
14 जून को सुशांत सिंह का शव उनके अपॉर्टमेंट में मिला था। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या करार दिया। लेकिन सुशांत के पिता और उनके करीबी इसे हत्या बता रहे हैं। सुशांत के पिता ने पटना में 25 जुलाई को रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। इसके बाद सुशांत के पिता ने बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की। बिहार सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच करने के आदेश दिए।