सार
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा, पहले नौजवानों को नौकरी नहीं मिलती थी, हमने पिछले 3.5 वर्षों में यूपी में 3.5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है। आज नौकरी बिकती नहीं और कोई नौकरी बेचने का दुस्साहस करता तो उसको जेल के अंदर ठुसने का कार्य भी मुस्तैदी के साथ हमारी सरकार करती है।
नई दिल्ली. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा, पहले नौजवानों को नौकरी नहीं मिलती थी, हमने पिछले 3.5 वर्षों में यूपी में 3.5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है। आज नौकरी बिकती नहीं और कोई नौकरी बेचने का दुस्साहस करता तो उसको जेल के अंदर ठुसने का कार्य भी मुस्तैदी के साथ हमारी सरकार करती है।
"सरकार लव जिहाद पर जल्द अंकुश लगाने जा रही है"
सीएम ने कहा, कल हाई कोर्ट का एक फैसला आया है कि सिर्फ शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। सरकार लव जिहाद पर जल्द अंकुश लगाने जा रही है। सीएम योगी ने कहा कि हम कानून बनाएंगे। मैं उन लोगों को चेतावनी देता हूं जो पहचान छिपाते हैं और हमारी बहनों के सम्मान के साथ खेलते हैं। यदि आप सुधरते नहीं हैं तो आपकी राम नाम सत्य यात्रा निकलेगी।
उन्होंने कहा, 2017 में जब हमारी सरकार आई थी, तब 2015 के साइक्लोन का मुआवजा किसानों को नहीं मिल पाया था। 2 साल तक मुआवजा नहीं मिल पाया था, ये सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों में होता था। कभी-कभी तो पैसा रास्ते में ही लोग हजम कर जाते थे।
24 घंटे में मुआवजा मिलता है
अब आप देखते हो कि अगर दुर्भाग्य से कोई आपदा आती है तो 24 घंटे के अंदर मुआवजे की राशि गरीब किसान के खाते में पहुंचती है और हमारे जनप्रतिनिधि और अधिकारी गठ उनके घर में जाकर राहत कार्य को आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।