सार
टोक्यो ओलंपिक भारत के हिसाब से काफी सफल रहा। भारत ने इस ओलिंपिक में 7 मेडल हासिल किए और अंक तालिका में 48वें स्थान पर रहा।
टोक्यो. टोक्यो ओलंपिक 2020 का रविवार को समापन हो गए। खेलों का महाकुंभ 2020 में होना था लेकिन कोरोना वायरस के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था और ये खेल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक जापान के टोक्यो में खेला गया जिस कारण इसे टोक्यो ओलंपिक 2020 के नाम से जाना गया। 23 जुलाई को शुरू हुए इस इवेंट का समापन हो चुका है। इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने इसके समापन की औपचारिक घोषणा की। 2024 के ओलंपिक खेल अब पेरिस में आयोजित होंगे।
इसे भी पढ़ें- Neeraj Chopra का अबतक का सबसे बड़ा Exclusive Interview: जीत के बाद खोले दिल के राज, दिए कई रोचक जवाब
टोक्यो ओलंपिक भारत के हिसाब से काफी सफल रहा। भारत ने इस ओलिंपिक में 7 मेडल हासिल किए और अंक तालिका में 48वें स्थान पर रहा। यह भारत का ओलंपिक के इतिहास में अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है।
भारत के ध्वजवाहक थे बजरंग पूनिया
टोक्यो ओलंपिक के समापन समारोह में, पहलवान बजरंग पूनिया भारत के ध्वजवाहक थे। पूनिया अन्य देशों के ध्वजवाहकों के साथ स्टेडियम के केंद्र में गए और एक डायस के चारों ओर एक रिंग बनाई क्योंकि पूरे क्षेत्र में टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी लोगों की कड़ी मेहनत का जश्न मनाने के लिए जगमगाया गया था। 200 से अधिक देशों के करीब 11 हजार एथलीटों ने इसमें भाग लिया था। ओलिंपिक के उद्घाटन समारोह में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने भारत का ध्वज थामा था।
इसे भी पढ़ें- ऐसे ही नहीं आता गोल्ड: स्पोर्ट्स पर केन्द्र सरकार ने 2012 के मुकाबले 300% बढ़ाया बजट, नीरज पर खर्च किए 7 करोड़
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि टोक्यो खेलों का आयोजन सफलतापूर्वक हुआ और इसने पूरी दुनिया को उम्मीद दी। "मुझे लगता है कि अब हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमने बहुत सफल ओलंपिक खेलों का अनुभव किया है।
इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल
नीरज चोपड़ा - पुरुषों के भाला फेंक में गोल्ड
मीराबाई चानू - महिलाओं की 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग में सिल्वर
रवि दहिया - पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा कुश्ती में सिल्वर
लवलीना बोर्गोहेन - महिला वेल्टरवेट बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज
पीवी सिंधु - महिला एकल बैडमिंटन में ब्रॉन्ज
भारत पुरुष हॉकी टीम - ब्रॉन्ज
बजरंग पूनिया- पुरुषों की 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज