सार
केरल के त्रिशूर में एक सरकारी मानसिक रोग अस्पताल से सात लोग फरार हो गए जिनमें से छह रिमांड पर चल रहे कैदी थे
त्रिशूर (केरल): केरल के त्रिशूर में एक सरकारी मानसिक रोग अस्पताल से सात लोग फरार हो गए जिनमें से छह रिमांड पर चल रहे कैदी थे। इन सभी ने एक पुरूष नर्स को कमरे में बंद कर दिया और सुरक्षा कर्मी पर हमला करने के बाद वहां से फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटना मंगलवार शाम साढ़े सात बजे की है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक आरोपी को बुधवार सुबह हिरासत में ले लिया गया और अन्य को पकड़ने के लिए व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रिमांड में चल रहे छह कैदियों में से एक नाबालिग था और एक कैदी हत्या के मामले में आरोपी था।
आरोपियों को मानसिक रोग अस्पताल इसलिए लाया गया था क्योंकि उनकी मेडिकल रिपोर्ट में यह पता चला था कि वे मानसिक तनाव और अवसाद में हैं। आरोपी फरार होने के दौरान अपने साथ सुरक्षा कर्मियों के मोबाइल फोन और सोने के जेवर भी ले गए। आशंका है कि वे परिसर की दीवार फांदकर फरार हुए हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)