सार
आंध प्रदेश सरकार ने राज्य में अनाथ हुए बच्चों के लिए दस लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है। सहायता राशि को अनाथ बच्चों के नाम से फिक्स डिपाॅजिट कराया जाएगा।
हैदराबाद। आंध प्रदेश सरकार ने राज्य में अनाथ हुए बच्चों के लिए दस लाख रुपये की सहायता का ऐलान किया है। सहायता राशि को अनाथ बच्चों के नाम से फिक्स डिपाॅजिट कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने अनाथ बच्चों की सहायता का ऐलान करते हुए बताया कि राज्य में कोविड की वजह से अपने माता-पिता को गंवाने वाले गरीब बच्चों को सरकार दस लाख रुपये देगी। यह धनराशि उन बच्चों के नाम बैंक में डिपाॅजिट कराया जाएगा। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए है।