सार
गुजरात के पाटण शहर एक्सीडेंट का जो मामला सामने आया है, उसने हर किसी का दिल दहला दिया। यहां रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक ऊपर से ट्रेन तेज रफ्तार में गुजर गई। जिसके बाद युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया।
पाटण. गुजरात के पाटण शहर एक्सीडेंट का जो मामला सामने आया है, उसने हर किसी का दिल दहला दिया। जिसने भी यह भयावह मंजर देखा उसने दातों तले उंगलियां दबा लीं। क्योंकी यहां पर रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवक ऊपर से ट्रेन तेज रफ्तार में गुजर गई। जिसके बाद युवक का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। खबर मिलते ही मृतक के बेटा और बेटी मौके पर पहुंचे और वह पिता के कटे पैर और धड़ पकड़ रोते बिलखते रहे।
खून से लाल हो गई रेलवे पटरी
दरअसल, यह मामला पाटण के पास सुजनीपुर इलाके का है। जहां शनिवार को 45 वर्षीय सेवंती गोस्वामी नाम का युवक सुसाइड करने के लिए रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। जैसे ही ट्रेन आने पर क्रॉसिंग का गेट बंदा हुआ और वहां से तेज रफ्तार में मालगाड़ी आ गई और युवक ट्रेन के सामने खड़ा हो गया। ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी की युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। पटरी पर खून ही खून दिखाई देने लगा। पुलिस मौके पर पहुंची और शव के टकुड़ों को चादर में समेट बरामद किया।
बेट और बेटा पिता का कटा शव लेकर दहाड़ मारकर रोते रहे
पुलिस ने हादसे के बारे में मृतक के परिजनों को बताकर स्पॉट पर बुलाया। खबर मिलते ही मृतक के बेटा और बेटी मौके पर पहुंचे और पिता के शव के टुकड़े देख उनके होश उड़ गया। जहां बेटा पिता के कटे पैर पकड़ रोता रहा, तो वहीं बेटी अन्य धड़ पकड़ बिलखती रही। परिजनों को यह समझ नहीं आ रहा है कि आखिर सेंवती किस बात से इतना परेशान था कि उसने सुसाइड कर लिया। बच्चों ने पुलिस को बताया कि हमें कभी पिता को देखकर ऐसा लगा कि वह किसी टेंशन में हैं। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।