सार
पणजी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड की ओर से शहरी डिजाइन पर आयोजित संगोष्ठी में लोगों को संबोधित करते हुए डिसूजा ने कहा, ‘‘गोवा और दमन एवं दीव में जो हमने सांस्कृतिक विरासत छोड़ी है उसे लेकर मैं थोड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं भारत और खास तौर पर गोवा में घर जैसा महसूस कर रहा हूं।’’
पणजी. पुर्तगाल के राष्ट्रपति मार्सेलो रिबेलो डिसूजा ने शनिवार को कहा कि वह भारत में खास तौर से गोवा में घर जैसा महसूस कर रहे हैं।
शहरी डिजाइन पर आयोजित संगोष्ठी में डिसूजा ने कहा
पणजी स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड की ओर से शहरी डिजाइन पर आयोजित संगोष्ठी में लोगों को संबोधित करते हुए डिसूजा ने कहा, ‘‘गोवा और दमन एवं दीव में जो हमने सांस्कृतिक विरासत छोड़ी है उसे लेकर मैं थोड़ा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं भारत और खास तौर पर गोवा में घर जैसा महसूस कर रहा हूं।’’
डिसूजा ने कहा कि कोई भी संस्कृति प्रथम या द्वितीय श्रेणी की नहीं होती और सभी संस्कृति और सभ्यता पहले दर्जे की होती है।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)
(फाइल फोटो)