सार

चुनाव में लगातार हार झेलने के बाद जनता दल (सेक्युलर) का नेतृत्व, चुनावी रणनीतिज्ञ प्रशांत किशोर के साथ बातचीत कर पार्टी को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहा है।

बेंगलुरु. चुनाव में लगातार हार झेलने के बाद जनता दल (सेक्युलर) का नेतृत्व, चुनावी रणनीतिज्ञ प्रशांत किशोर के साथ बातचीत कर पार्टी को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहा है।

उच्च पदस्थ पार्टी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जेडीएस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी जल्दी ही किशोर से बातचीत कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा

पार्टी के एक उच्च पदस्थ नेता ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा,"कुमारस्वामी इस पर विचार कर रहे हैं...। उनकी रणनीति बिहार और अन्य जगहों पर कारगर सिद्ध हुई थी तो हम उन्हें यहां भी आजमा सकते हैं।"

पूर्व मुख्यमंत्री ने अभी तक किशोर से कोई चर्चा नहीं की

कुमारस्वामी के नजदीकी सूत्रों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने अभी तक किशोर से कोई चर्चा नहीं की है लेकिन वे जल्दी ही मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, "पार्टी के निर्माण की रणनीति पर चर्चा करने के लिए यह (मुलाकात) होगी। किशोर ने भी कुमार अन्ना (कुमारस्वामी) से मिलने की इच्छा जताई है। वे जल्दी ही मिलेंगे।"

विस्तृत जानकारी न देते हुए जेडीएस के राज्य अध्यक्ष एच के कुमारस्वामी ने केवल इतना ही कहा कि पार्टी हित में किसी की सहायता लेने में कोई हर्ज नहीं है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)