सार

नए साल के पहले दिन ही माता वैष्णो देवी मंदिर से दुखद हादसे की खबर सामने आई है। जहां लोगों की आपसी बहस और विवाद के बाद इस तरह भगदड़ मची कि 12 लोगों की मौत हो गई। 

जम्मू. नए साल के पहले दिन ही माता वैष्णो देवी मंदिर से दुखद हादसे की खबर सामने आई है। जहां लोगों की आपसी बहस और विवाद के बाद इस तरह भगदड़ मची कि 12 लोगों की मौत हो गई। जबकि 13 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। बड़ी संख्या में माता का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी थीं। लोग जय माता दी कहते जा रहे थे, तभी देर रात भगदड़ मच गई और देखते ही देखते माता रानी के दरबार में चीख पुकार की आवाजें गूंजने लगीं। भगदड़ कैसे मची और कैसे जयकारों वाला सीन मातम में बदल गया इसको लेकर प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

अचानक इस तरह की घटना से बचने के लिए क्या करें...
अक्सर देखा जाता है कि जहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़भाड़ होती है। वहां इस तरह के हादसे या फिर भगदड़ मचने की संभावना बनी रहती है। हर इंसान की दिमाग में एक ही सवाल होता है कि अचानक इस तरह की घटना से बचने के लिए आखिर क्या किया जाना चाहिए। साथ ही किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे वह हादसे का शिकार नहीं हों। या फिर वह कौन-कौन सी चीजें हैं जिनकी तैयारी पहले से कर लेना चाहिए। आइए हम आपको बताते हैं वह जरूरी बातें...

ऐसे हादसों में इन बातों का रखें ख्याल
1. कई एक्सपर्ट का कहना है किऐसी स्थितियों में खुद की जान बचाने के लिए धैर्य बनाए रखें और गहरी सांसें लेकर खुद को शांत रखें।
2. हमेशा अपने पैरों पर बने रहें, किनारे जाने की कोशिश में जमीन पर गिरने से बचें।
3. अपनी ताकत बचाकर रखें और बेवजह भीड़ में किसी को धक्‍का नहीं लगाएं। 
4. चीखने-चिल्‍लाने या शोर मचाने में भी अपनी ताकत खर्च न करें, इसकी बजाए बचने के तरीके सोचें।
5. ऐसी हालत में एक पहलवान की तरह अपने हाथों को सीने के पास रखें। इससे दम भी नहीं घुटेगा और मूवमेंट करने में आसानी होगी।
6. पैरों को सटाकर खड़े होने के बजाय फैलाकर रखें ताकि धक्‍का लगने पर संतुलन बनाए रख सकें।