सार
गुजरात में राजकोट पर स्थित पुलिस हेड क्वार्टर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली।
राजकोट, गुजरात में राजकोट पर स्थित पुलिस हेड क्वार्टर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पुलिस कांस्टेबल ने पंखे से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। घटना का पता चतले ही पुलिस विभाग में मामत छा गया।
वाट्स एप पर लिखा-ये आखिरी स्टेटस...
दरअसल, यह घटना थोराणा पुलिस स्टेशन में सोमवार के दिन हुई है। जहां सिपाही आशीष दवे ने आत्महत्या कर ली। आशीष दवे ने सुसाइड करने से पहले अपने वाट्स एप स्टेटस पर लिखा “ओनली फार माय एंजल”। इसके बाद एक इमोशनल शायरी भी पोस्ट की।
सिपाही ने मरने स पहली लिखी ये शायरी...
कांस्टेबल आशीष ने शायरी भी पोस्ट की। लिखा ''मुस्काता ये चेहरा देता है, जो पहरा, जाने छुपता क्या दिल का समुंदर, औरों को हम दम छाया देता है, वो धूप में हर खड़ा खुद मगर चोट लगी है उसे फिर क्यूं महसूस मुझे हो रहा है दिल तू बता दे क्या है इरादा तेरा''।
मौत के पीछे प्रेम प्रसंग तो नहीं...
घटना की जानकारी लगते ही प्रद्युम्ननगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि सिपाही ने यह कदम क्यों उठाया, इसके पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। शायरी और वाट्स एप स्टेटस को पढ़कर ऐसा लग रहा है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का तो नहीं।