सार
ओडिशा के क्योंझर जिले में एक 70 वर्षीय पिता ने अपने ही 40 वर्षीय जवान बेटे को खौफनाक सजा देकर मार डाला। शरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक अपनी पत्नी और मां के साथ मारपीट कर पिता से झगड़ा कर रहा था। पिता ने उसे काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना तो गुस्से में आकर पिता ने उसके हाथ-पैर बांधकर धूप में डाल दिया। जिसके चलते कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।
ओडिशा. ओडिशा के क्योंझर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्थर दिल पिता ने अपने बेटे कड़ी सजा देने के लिए उसे हाथ-पैर बांधकर चिलचिलाती धूप में डाल दिया। मासूम चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन परिवार का दिल नहीं पसीजा, आलम यह हुआ कि बेटे ने भीषण गर्मी की चलते मौत हो गई। उधर जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
मृतक पत्नी और मां के साथ करता था अत्याचार
दरअसल, यह दर्दनाक मामला क्योंझर जिले के घाटगांव प्रखंड के सनमासिनबिला गांव से रविवार को सामने आया है। जहां 70 वर्षीय पिता पनुआ नायक ने अपने ही 40 वर्षीय जवान बेटे सुमंत नायक को खौफनाक सजा देकर मार डाला। शरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक अपनी पत्नी और मां के साथ मारपीट कर पिता से झगड़ा कर रहा था। बताया जाता है कि पिता ने उसे काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना तो गुस्से में आकर पिता ने उसके हाथ-पैर बांधकर धूप में डाल दिया। जिसके चलते कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पिता ने गु्स्से में आकर दे डाली इतनी भयानक सजा
बताया जाता है कि मृतक आए दिन अपनी पत्नी और मां से विवाद करता था। इतना ही नहीं दोनों के साथ कई बार मारपीट तक की गई। घटना वाले दिन भी उसने मां और पत्नी के साथ मारपीट की थी। जिसके बाद वह अपने पिता की दुकान पर गया। जहां वो पिता से भी झगड़ा करने लगा। बस इसी बात से गु्स्से में आकर बाप ने इतनी भयानक सजा दे डाली। सबसे पहले पिता ने बेटे के हाथ-पैर रस्सी से बांधे, इसके बाद दोपहर दो बजे वाली चिलचिलाती धूप में बाहर छोड़ दिया। जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।
जानिए अभी तक क्यों दर्ज किया कोई मामला
मामले की जांच कर रहे घाटगांव पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर तपन जेना ने कहा कि इस मामले की जांच जारी है। मौत के सही वजह क्या है वो फिलहाल पता नहीं चली है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि तेज धूप के चलते ही यह घटना हुई है। मौत की पुष्टि के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इसलिए अभी हम मृतक के पिता के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया है। रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।