सार

गृह मंत्री अमित शाह अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। यह कार्यकम आज दोपहर 1.20 बजे के आसापास आयोजित होगा। 

गांधीनगर (गुजरात). देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  (Union Home Minister Amit Shah) चुनावी रैलियों को संबोधित करन में लगे हुए हैं। वह लगातार यूपी के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस बीच शाह बुधवार को वह गुजरात यानि अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में 49.36 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर जनता को सौगात देंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे शाह
दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। यह कार्यकम आज दोपहर 1.20 बजे के आसापास आयोजित होगा। जहां वे कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जनता को संबोधित भी करेंगे। बाकी सारी डिटले ऑफिस ऑफ अमित शाह ने ट्वीट करते हुए दी है।

शाह यूपी में कर रहे ताबड़तोड़ रैलियां
बता दें कि अमित शाह ने एक दिन पहले ही मंगलवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पहुंचकर संकट मोचन मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। उनका पूरा फोकस इस समय उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों पर है। वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए यूपी में एक के बाद एक रैलियों को संबोधित करने में लगे हुए हैं।